अमेठी- जिले की प्रतिभावान बेटी का चयन रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए होने से जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदेश की 394 महिलाओं को प्रदेश सरकार रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करने का कार्य सोमवार को किया जा रहा है। इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक लाख रूपये प्रदान किया जायेगा। वंशराज साहू व श्रीमती सावित्री साहू के पुत्री आरती साहू जिले के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के आदित्य बिडला स्कूल से 12वीं कक्षा पास कर लखनऊ से बीटेक करने के बाद कम्युनिुटी इम्पावरमेंट लैब(ब्म्स्) के तत्वाधान में उसे रिचर्स का मौका मिला, जिसमें बच्चों के कुपोषण के शिकार के चलते बच्चों की अल्पायु में ही मौत होना विषय रहा। डिपार्टमेंट वूमन आफ चाइल्ड वेलफेयर के आंकडों के मुताबिक प्रदेश में 3.5 लाख बच्चे हर वर्ष अपना 5वां बर्थडे नही मना पाते। आरती साहू ने 2015-16 में इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए रायबरेली जिले के महराजगंज तहसील के बरहुआ ग्राम से शुरू करनेपर आंगनबाडी ,आशाबहुओं, व स्वयं सहायता समूहों की मदद से 200 ग्रामों आठ हजार माताओं व परिवारों के सदस्य से मिलकर कुखेषण से बचने के लिए हैंण्डवाश आद...
EK ANOKHA SACH AAP TAK