सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नववर्ष 2019 की शुभकामनाएं

सभी ब्लॉग पाठकों को लोकदस्तक परिवार की तरफ से की हार्दिक शुभकामनायें @NEERAJSINGH Blogger

अब राहुल होंगे यूपीए के सर्वमान्य नेता !

@NEERAJ SINGH देश में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें पांच राज्य में से  तीन राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई, जबकि तेलंगाना में बीआरएस बीआरएस एवं मिजोरम में कांग्रेस की सरकार के हटने के बाद एनडीएफ की सरकार बन गई । इस चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि ये राज्य हिंदी बेल्ट वाले राज्य हैं  जिन्हें भाजपा का गढ़ माना जाता है । मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद भाजपा की सरकार हटी है और जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई । 15 वर्षों से चल रहे पार्टी की सूखे को समाप्त किया । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन राज्यों के चुनाव सेमीफाइनल की तरह देखे जा रहे थे । यह चुनाव अपने में कई मायनों में अहम थे भारतीय जनता पार्टी अनेक फैसलों व मुद्दों की कसौटी पर कसी जा रही थी  । मोदी की लोकप्रियता एवं सरकार बनाने की क्षमता का भी आकलन होना था। उधर राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की लगातार हो रही हार से उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे थे! लगने लगा था कि बीजेपी का भारत मुक्त अभियान कहीं सफल तो नही हो जायेगा! देश के अनेक दल राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के योग्य तक नही समझते