भारत देश विविधताओं से परिपूर्ण है। यहां जनता का राज्य है जिसे प्रजातंत्र या लोतंत्र के रूप में पुकारा जाता है।आजादी के बाद से लोकतंत्र 67 वर्ष का लंबा सफर तय कर चुका है।आज देश की राजनीतिक हालात बेहद गंभीर हो चला है।विश्व के सबसे बडे लोक तंत्र के जनप्रतिनिधियों को देश के कर्णधार कहें तो अतिश्योक्ति नही होगी। गांधी,नेहरू पटेल, बोस या फिर अम्बेडकर जी के सपनों को आगे ले जाने वाले आज के नेताओं द्वारा जिस प्रकार लोकतंत्र की धज्जियां उडा रहे हैं।उन महान नेताओं की आत्माएं भी रो रही होगीं और चिल्ला चिल्लाकर कह रही होगीं कि हे भारत मां मुझको माफकर दे । मुझे नही पता था कि जो आजादी के बंधन से तुझे मुक्त कर प्यारा सुराज,सुख शांति ओैर प्रेम का स्वरूप देखने को मिलेगा,वह नेस्तनाबूद हो चुका है। और रह गयी है सिर्फ मक्कारी, भ्रष्टाचार,बेईमानी,झूठ फरेब,ठगी,चापलूसी,नैतिक पतन।ये नही मालूम मौजूदा पीढी के नेताओं का ये पर्यायवाची बन जायेगा। नैतिकता,चरित्र,ईमानदार,सच,व परोपकार जैसे शब्द शब्दकोश रह ही नही जायेंगे। होंगे भी तो इन नेताओं के भाषणों में समाहित होकर रह जायेंगें, चुनावी मौसम में बसंत के पतझड की तरह झर कर जमीन में गिरते जायेंगे। जोकि किसी काम के नही होते वेैसे ही इन शब्दों का हाल भी हेै। राजनीति का पतन हो रहा हेै या कहें हो चुका हेै गलत नही होगा। एक बानगी देखिये अपने लोकतंत्र के कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया है, देश के बडे नेताओं में शुमार और देश के केन्द्रीय मंत्री रह चुके एनसीपी पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष शरद पवार एक कार्यक्रम में चुनाव नियमों की धज्जियां उडाते कहते हैं,कि एक वोट डालो,फिर स्याही मिटाकर दूसरी जगह वोट डालने जाओ। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग बराबर चिल्लाकर कह रहा है कि दो स्थानों पर वोट डालना असंवैधानिक है,ऐसा करने पर दण्ड के भागीदार होंगे।आयोग पूछा पवार से तो सफाई में लिखकर जबाब दिया कि मजाक में कहा।और आयोग भी संतुष्ट उधर शरदपवार को जो कहना था कह दिया । उनका काम हो चुका था। आयोग इस बात को माने या मजाक समझे।ये देश जनप्रतिनिधि एक बात साफ कर दिया है कि लोकतंत्र की दुहाई लेते लेते मजाक बना कर रख दिया है, इस विशाल लोकतंत्र का क्या इसमें आपको कोई शक!
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें