सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

 


 





जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू हो गयी है I यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार में इसकी झलक देखने को मिली ,जब ब्राह्मण, ओबीसी व एससी को मंत्री बना कर वोटों की राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश की जा रही है I जरा गौर करने की बात है कि बीजेपी वहीं पार्टी जो अपने को सबसे बड़ी देशभक्ति पार्टी मानती है I और वोट के लिए जाति पर उतर आती है I अब बात करें देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को जो अपने को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहती है I जाति धर्म की राजनीति से उठकर कार्य करने का दम भरती है I और पंजाब में मंत्री तो दूर सीधे एससी मुख्यमंत्री बना कर बीजेपी को संदेश दे डाला कि हम किसी से कम नहीं हैं I गुजरात में जिगनेश जैसे जातीय नेताओं को अपनी पार्टी में मिलाने की फिराक में हैं I कन्हैया कुमार कामरेड से कांग्रेसी बन चुके हैं I और कहते हैं कि कांग्रेस को बचाने का काम करना है I फिलहाल समय बतायेगा ये पार्टी को बचाते हैं या फिर डुबाने का कार्य करते हैं I आजकल सारी पार्टी सिर्फ धर्म जाति की राजनीति में सक्रिय है I इससे देश को कितना नुकसान हो रहा है, कोई भी मतलब नहीं है I सिर्फ एक लक्ष्य वोट की गणित बैठा कर गद्दी हासिल करना भर रह गया है I धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी ओबीसी आरक्षण में पिछड़ी ,अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण जैसे मुद्दों को हवा दे रही है I सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों ने जातीय सम्मेलन कर रही हैं I जब बड़े बड़े दल संकुचित सोच की राजनीति कर रहे हैं , तो क्षेत्रीय दलों को कुछ कहना उचित नहीं है I क्योंकि उनका जन्म ही क्षेत्र व जाति के आधार पर हुआ है I इस प्रकार की परंपरा समाज को जोड़ने का काम नहीं, बल्कि तोड़ने की है, जोकि लोकतंत्र की मजबूती को खोखला कर रही है I सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आज़ादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था I आज उन्हीं अनुयायियों द्वारा जाति धर्म की राजनीति कर उसी धागे को कमज़ोर करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है I हमें गैरों से नहीं अपनों से खतरा बना हुआ है I इस ज्वलन्त मुद्दे पर देशवासियों को सोचना होगा I वरना बाहरी शक्तियों को बल मिलेगा I

*जय हिंद ,जय भारत* 

@NEERAJ SINGH 



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आओ मनाएं संविधान दिवस

पूरे देश में  संविधान दिवस मनाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग संविधान के निर्माण दिवस पर अनेकों ने कार्यक्रम करके संविधान दिवस को मनाया गया। राजनीतिक पार्टियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कर के संविधान की चर्चा करके इस दिवस को गौरवमयी बनाने का का प्रयास किया गया। प्रशासनिक स्तर हो या  फिर विद्यालयों में बच्चों द्वारा शपथ दिलाकर निबंध लेखन चित्रण जैसी प्रतियोगिताएं करके दिवस को मनाया गया। बताते चलें कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था और संविधान लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ था। संविधान सभा में बनाने वाले 207 सदस्य थे इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे। इसलिए इन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है । विश्व के सबसे बड़े संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को समिति की स्थापना हुई थी । जिसकी अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति गठित गठित की गई थी । 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना के सहायता से

एक कानून दो व्यवस्था कब तक !

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद देश में एक विस्तृत संविधान लागू हुआ। जिसमें लिखा गया कि देश का हर नागरिक अमीर- गरीब,जाति-धर्म,रंग-भेद,नस्लभेद क्षेत्र-भाषा भले ही अलग हो लेकिन मौलिक अधिकार एक हैं।कोई भी देश का कोई भी एक कानून उपरोक्त आधार बांटा नही जाता है । सभी के लिए कानून एक है। अगर हम गौर करें शायद ये हो नही रहा है। एक कानून होते हुए व्यवस्थाएं दो हो गई है। आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार होती हैं। लेकिन विशिष्ट लोगों के लिए व्यवस्था बदल जाती है।विशेष रूप से राजनेताओं के लिए कानून व्यवस्था का मायने ही बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर  आमजन  कानून हाथ में लेता है तो पुलिस उसे सफाई देने तक का मौका नही देती है और जेल में ठूंस देती है। वहीं राजनेता कानून अपने हाथ लेता है ,तो वही पुलिस जांच का विषय बता कर गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती है। क्या एक कानून दो व्यवस्था नही है ! लालू का परिवार भ्रष्टाचार में फंस गया है, इसे लेकर सीबीआई की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव राजनीति से प्रेरित और केंद्र सरकार पर  बदले की भावना से कार्यवाही का आरोप लगा रह

अपनो के बीच हिंदी बनी दोयम दर्जे की भाषा !

  हिंदी दिवस पर विशेष---  जिस देश में हिंदी के लिए 'दो दबाएं' सुनना पड़ता है और 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं..जहाँ देश के प्रतिष्ठित पद आईएएस और पीसीएस में लगातार हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय और लगातार उनके गिरते हुए परिणाम लेकिन फिर भी सरकार के द्वारा हिंदी भाषा को शिखर पर ले जाने का जुमला।। उस देश को हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं उपरोक्त उद्गगार सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी की है। इन वाक्यों में उन सभी हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की है । जो हिन्दी साहित्य की दुर्दशा को बयां कर रहा है। विगत दो-तीन वर्षों के सिविल सेवा के परिणाम ने हिंदी माध्यम के छात्रों को हिलाकर रख दिया है। किस तरह अंग्रेजियत हावी हो रही है इन परीक्षाओं जिनमें UPSC व UPPCS शामिल है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। हाल ही में दो दिन पूर्व UPPCS की टॉप रैंकिंग में हिन्दी माध्यम वाले 100 के बाहर ही जगह बना पाए । जो कभी टॉप रैंकिंग में अधिकांश हिंदी माध्यम के छात्र सफल होते थे । लेकिन अब ऐसा नही है। आज लाखों हिंदी माध्यम के प्रतिभागियों के भव