नीरज सिंह
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव अब समापन की ओर है। करीब दो माह तक चले चुनाव में जनता जनार्दन ने खूब सोच समझ कर अपना मतदान कर दिया है। ये चुनाव मुद्दों को लेकर काफी चर्चा में रहा। विकास से लेकर नोटबंदी,रमजान से श्मशान तक मेड इन इंडिया से लेकर बाहुबली को कट्टप्पा ने क्यों मारा तक, रमजान से श्मसान तक,आजम की भैंस से लेकर मेंढक,हाथी, व गधा तक को खूब चर्चा में रहा। चुनाव ख़त्म होने तक विकास, बेरोजगारी, जैसे ज्वलंत गायब हो चुके थे। इस चुनाव में क्या खोया क्या पाया इसका जबाब न तो किसी नेता और न ही जनता के पास है। बेरोजगारों की फ़ौज और गरीबों के आशियाने खोज को इस चुनाव में किसी नेताओं नही दिखा। कहते हैं की जनता सब समझती है। देखना है कि अपने हितों का कितना ध्यान जनता रख पाती है ।सभी पार्टियों ने जोर आजमाइश में कोई कोर कसर नही रखा है। अब परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि सोशल इंजीनियरिंग ,जाति, धर्म, क्षेत्रवाद व स्थानीय मुद्दे कितना चुनावों में हावी रहेंगे। धनबल भी चुनाव में इस्तेमाल किया गया ।फिलहाल इसमें कोई शक नही है कि सभी पार्टियां जनता के मूलभूत मुद्दों से भटक चुकी है।इतना जरूर रहा कि युवाओं में विकास व अपने भविष्य को लेकर जरूर मतदान किया है । इस दृष्टि से भाजपा को लाभ मिलता जरूर दिख रहा है। चुनाव संपन्न हो चुका है। पूरे चुनाव में राजनीतिकों ने अपने प्रचार में स्तरहीनता का प्रदर्शन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा है। दागियों का इस चुनाव में बोलबाला रहेगा। अब अन्य राज्यों पंजाब,गोवा,उत्तराखंड, मणिपुर में भी लगभग यही हालात हैं। जहाँ विकास के मुद्दे गौण ही रहे हैं। पंजाब मणिपुर, व उत्तराखण्ड में सत्ता विरोधी लहर दिखी है। वहीं गोवा में सत्ता धारी पार्टी की वापसी की भी सम्भावना दिखाई पड़ रही है। निचोड़ यही निकल रहा है कि आखिर कब राजनीतिक दल वोट से अलग देश व जनता के लिए काम करेंगे।
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें