हवा हवाई हो गई चांदनी .......


‌आज सुबह चाय पी ही रहा था कि सोचा जरा देश दुनिया का हाल-चाल भी ले  लिया जाय और टीवी आन कर दिया । अरे ये क्या सुन रहा हूँ....शाक करने वाली खबर थी वो भी बालीवुड से कि जानी मानी फ़िल्म इण्डस्ट्री की अभिनेत्री श्री देवी का निधन होने की । न्यूज़ से जानकारी मिली कि उनकी मौत हार्ट अटैक से दुबई के जुबैरा होटल में मौत हो गई है। वो अपने भांजे की शादी में अपने पति बोनी कपूर व छोटी बिटिया ख़ुशी के शामिल होने आई थी। फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली श्रीदेवी करीब 50 वर्ष तक का अदाकारी में बिताया । मात्र चार वर्ष में ही बाल कलाकार रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। और तमिल ,कन्नड़, हिंदी  आदि भाषाओं में 200 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। फ़िल्म फेयर, पद्मश्री जैसे अवार्ड से सम्मानित हुई थी।  चांदनी, सदमा,नगीना,मिस्टर इंडिया,लम्हे,खुदा गवाह, जुदाई, जैसी ब्लॉकबस्टर यादगार फिल्में दी हैं। हमेशा स्वस्थ रहने वाली श्रीदेवी की अचानक उनकी मौत से सारा फ़िल्म इंडस्ट्री सन्न रह गया ,लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर फ़ैल गई।  इस घटना के बाद मैं भी बहुत ही शॉक्ड हो गया। ये सोचने पर मन मजबूर हो गया कि एक -एक फ़िल्म में अभिनय के लिए 90 के दशक में एक-एक करोड़ लेने वाली श्रीदेवी का मात्र 54 वर्ष में दुनिया छोड़ कर चले जाना और उनका सबकुछ यहीं छूट गया । लेकिन इसी धन बैभव के लिए  सारा जीवन कड़ी मेहनत करके गुजारा , पर गया नही कुछ भी। जब तक लोगों की साँसे चलती है लोग मोह माया में फंसा रहता है। आज बोनी कपूर ही नहीं बालीवुड में भी हवा हवाई वाली मिस इंडिया चांदनी ने अंधेरा फैला दिया है ,लोग सदमे में हैं। और देश व फ़िल्म दुनिया के सिनेप्रेमियों ने एक हंसमुख, खूबसूरत महान अदाकारा खो दिया है। जिसकी कमी को  भर पाना नामुमकिन है। अब उनका सबसे प्यारा रंग सफ़ेद था। अब उसी रंग में लिपट चुकी हैं। शांति का प्रतीक सफेद होता है।  उनकी ख्वाहिश भी थी कि मेरा अंतिम संस्कार सफेद भवन में सफेद रंगों में ही हो।  मन मोहने वाली इस महान अदाकारा को मेरी व लोकदस्तक परिवार की ओर से विन्रम श्रधांजली😢।  फिर भी दिल से ये आवाज आ रही है .......हम तुमको न भूल पाएंगे।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर