सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दोराहे पर खड़ी है, देश की राजनीति


देश की राजनीति ऐसे मुहाने पर खड़ी है कि राजनेताओं की बुद्धि कुंद होती जा रही है। सोचने समझने की समझ पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।  आखिर इस लोकतांत्रिक देश का भविष्य दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है,कि जनता भी नहीं समझ पा रही है , क्या सही है, क्या गलत है, हर बात , हर घटना को मीडिया भी ऐसा पेश कर रही है  कि जनता के लिए सही गलत का फैसला करना भी कठिन हो रहा है। इस विशाल लोकतंत्र में तरह - तरह की भाषाएं बोलने वाले अलग-अलग जाति व धर्म के लोग रहते हैं, उनका रहन सहन रीति रिवाज व अलग अलग प्राकृतिक माहौल में जीवन यापन करते हैं। यही अनेकता में एकता का बोध कराते हैं । लेकिन पिछले कुछ दशक से देश में जाति भाषा धर्म क्षेत्र आदि जैसे मुद्दे पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं अनेक तथाकथित राजनीतिक दलों के नेता  देश में लिंचिंग जैसे मामलों को लेकर देश के बंटवारे की बात करते हैं। अभी हाल ही में BJP व पीडीपी के बीच जम्मू कश्मीर में सरकार का समझौता टूटने के बाद पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व उनकी  पार्टी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं । महबूबा मुफ्ती को कश्मीर में सलाउद्दीन जैसे आतंकी बनते दिख रहे हैं। वही उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने तो  हद ही कर डाली और लिंचिंग के बहाने देश का पाकिस्तान की तरह एक और टुकड़ा होने बयान दे डाला। अब केंद्र  सरकार व कानून कायदे पर भी सवाल उठ रहे हैं क्या अभिव्यक्ति कितनी आजादी दे दी जाए कि देश की अस्मिता पर भी सवाल उठाया जाए । जिसके परिणाम भविष्य में घातक हो सकते हैं। ऐसे गैर जिम्मेदार नेताओं की गैर जिम्मेदाराना बयानों पर रोक लगाई जाए और इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए ।आखिर देश का कानून व यहां की सरकारों के नेक नियति पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इन पर कार्यवाही करने के बजाए चुप्पी क्यों साधे रहते हैं। पहले भी देश की राजधानी में देश के टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह जैसे नारों से ऐतिहासिक विश्वविद्यालय की दीवारें गूंज गए थे ।जब प्रशासन ने कार्यवाही करना शुरू किया तो अनेक दल के नेता इन देश विरोधी युवाओं के पक्ष में खड़े होते गए, तब इनको देश भक्ति याद नहीं रह गई थी और बाद में देशभक्ति की दुहाई देते हुए कहते नहीं थकते थे कि मुझे कोई देशभक्ति का सर्टिफिकेट ना दे । इसी प्रकार कश्मीर में भी सेना जब पत्थरबाजों पर कार्यवाही करने लगी , तो अनेक राजनीतिक दल कार्यवाही ना करने और उनसे बात करने की सलाह देने लगे । लेकिन उन्हें पंडित अयूब जैसे जवानों की हत्या में लिंचिंग नहीं दिखाई पड़ी ।पत्थरबाजों की पत्थर से सेना के जवानों के विकलांग व अपाहिज होना और उनकी  मौत नहीं दिखती है । कोई आतंकी मरता है तो हो हल्ला मचाते हैं। कश्मीर से कश्मीरी पंडित लाखों की संख्या में निकाले जाते हैं,बे घर हो जाते हैं। उन्हें लेकर संसद में चर्चा नहीं होती है ,उनका हक़ आज भी  नहीं मिल पाया है। दिल्ली की मलिन बस्तियों में खानाबदोश जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। वही ओवैसी जैसे मुस्लिम नेताओं से मुसलमान सुरक्षित नहीं है जैसे तकिया कलाम सुनने को मिल रहा है। ओवैसी ,फारूक अब्दुल्ला ,महबूबा मुफ्ती व मुजफ्फर बेग जैसे  बदजुबानों पर लगाम कसने की आवश्यकता है  । जनता को भी देशद्रोहियों का साथ देने वाली पार्टियों को सबक सिखाएं । जिससे गंदी राजनीति करना बंद कर दें ,वरना देश का बंटाधार होना  तय है। कांग्रेस हो या बीजेपी सहित कोई भी राजनीतिक दल अगर देश की अस्मिता, एकता व अखण्डता को सर्बोच्च प्राथमिकता नही देता है,और जाति , धर्म,भाषा व क्षेत्रवाद को वोट की खातिर महत्व देता है ,ऐसा दल देश के साथ ही नही आमजन के साथ बड़ा छलावा व धोखा देना है । ये कृत्य राष्ट्रद्रोह से कम नही है। लोकतंत्र के लिए बदनुमा धब्बे के सामान है।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

  1. बहुत बढ़िया👍
    लेकिन ये वो देश है जहाँ कलाम और मेमन के जनाजे की भीड़ ही सोच का अंतर दर्शाती है....अजब गजब होते जा रहे लोग...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...