सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना वायरस के कहर में मजबूर है इंसान



देख तेरे संसार की क्या हालत हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान......उक्त गीत की पंक्तियां महान कवि व गीतकार प्रदीप जी ने दशकों पहले 1954 में नास्तिक फिल्म के लिए  लिखा था। आज कोरोना काल में में पूरी तरह फिट बैठ रही है । जहां  विश्व जगत अपने अपने देश की तरक्की व  खुशहाली के लिए तरह-तरह के सपने देख रहे थे कि अचानक इस वैश्विक महामारी ने विश्व की तस्वीर ही बदल कर की तस्वीर ही बदल कर रख दी । कोरोना कोविड 19 साम्यवादी देश चीन से निकलकर पूरे विश्व में पांव पसार लिया। लोग इस संक्रमण से ग्रसित होने लगे हजारों की संख्या में लोग मरने लगे। आज भी पूरे विश्व में 40 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं तीन लाख से अधिक की मौत हो गई है। 193 देशों में वायरस ने अपने पांव पूरी तरह पसार चुका है।आज ना तो इसकी दवा है ना ही कोई दुआ काम आ रही है । हर तरफ सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है आज वह मानव जो अपने को ईश्वर का सर्वश्रेष्ठ निर्माण बताता था और अपनी ताकतों का दम भरता था । आज वह एक वायरस से जूझ रहा है, विश्व की महा शक्तिशाली शक्तियां अमेरिका, फ्रांस, चाइना, ब्रिटेन,रूस स्पेन, जर्मनी व इटली जैसे विकसित देश भी इस वायरस से लड़ने में नाकाम है । वहां अब तक लाखों जान जान जा चुकी हैं और इस वायरस के सामने एक तरह आत्मसमर्पण कर चुके हैं । इन सभी देशों को लाक डाउन करना पड़ा, जिससे मानव जीवन की प्रक्रिया बेपटरी हो चुकी है,तीन अरब लोग घरों में कैद हैं, सड़के सूनी हो चली हैं, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज बंद हो चुके हैं । अब कहीं हलचल दिखती है तो है तो अस्पतालों में दिखती है जहां इससे संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है । शोधशालाओं में वैक्सीन को लेकर रिसर्च चल रहे हैं अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पायी है।
     अब हम बात करते हैं अपने देश भारत की यहां पर भी करोना का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है । देश में सारी व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र में बंदी होने के कारण करीब 13 करोड़ करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं देश अर्थव्यवस्था को बड़ी क्षति पहुंची है। बेरोजगार होने वालों में  मजदूरों का बड़ा  वर्ग शामिल है। आज इसकी सबसे बड़ी दुर्दशा हो रही है। प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है, बड़े-बड़े शहरों में कार्य करने वाले मजदूर वर्ग अब गांव की ओर पलायन करने लगे हैं।  इन मजदूरों का कहना है कि का कहना है कि जब कोई कार्य नहीं बचा है और खाने के लाले पड़े हैं, तो घर जाने के सिवा सिवा कोई चारा नहीं बच रहा है।  माह भर में 6 000 से 7000 रुपए की तनख्वाह में गुजारा कैसे करते हैं , यह तो वही जान सकते हैं, रहने का किराया, खाने के सामान का पैसा, बिजली पानी आदि खर्च चलाना होता है तो आखिर कैसे शहरों में रह सकते हैं।
    ये बेचारे गरीब मजदूरों को मान लो सरकार मुफ्त खाना दे देगी, लेकिन और खर्चे कैसे चलेंगे एक बड़ा सवाल है। इसलिए  23  मार्च के बाद लॉक डाउन शुरू हुआ तब किसी तरह पहला  लॉक डाउन का समय व्यतीत कर लिया । लेकिन उसके बाद मजदूर  वर्ग  इसे लंबा  खींचता देख अपने गांव की ओर जाने का मन बना लिया । लेकिन समस्या यह थी गाड़ी ट्रेन सारे आवागमन के साधन बंद थे । फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और यह लोग हजार किलोमीटर का सफर भी पैदल,रिक्शा व साइकिल आदि से शुरू कर दिया। इससे सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई और सड़कों पर 1947  के विभाजन वाला नजारा 75 साल बाद एक बार फिर दिखने लगा लगा। लोग बच्चों व महिलाओं को साथ में ले कर पैदल ही भूखे प्यासे सड़कों पर चले जा रहे हैं । इसे देख सरकार ने फैसला लिया कि मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएं और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जाए ,वहीं दूसरी तरफ  कोरोना  संक्रमण फैलने का भी डर था । यह भी एक बड़ी चुनौती थी । लेकिन केंद्र सरकार ने इसका बीड़ा उठाया और लाखों मजदूरों को उनके प्रदेश तक पहुंचाने का काम किया । लेकिन यह प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहा है। क्योंकि लाख दो लाख मजदूर नहीं बल्कि इनकी संख्या करोड़ों में है । अब हालात ये हैं कि बिना ट्रेन का इंतजार किये ही अपने घर की ओर बढ़ चले हैं। आज हालांकि जहां एक तरफ प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन द्वारा लाया जा रहा है। वही श्रमिकों का सड़कों पर कारवां बढ़ता ही जा रहा है । लेकिन बहुतों का सफर आखिरी साबित हो रहा है । अभी महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में  16 मजदूर रेलवे की पटरी पर ही जान गवां बैठे। कई सड़क दुर्घटनाओं में तो कई भूखे प्यासे ही मर गए। देश के विभिन्न राज मार्गो पर मन को विचलित कर देने वाली तस्वीरें देख कर सरकार के सिस्टम की कमजोरी व लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है।

     जिस तरह से प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र हरियाणा गुजरात सहित अन्य राज्यों से किसी न किसी तरह अपने वतन पहुंचने के लिए कोरोना जैसे घातक वायरस की परवाह न करते हुए अपने परिवार के साथ पैदल व ट्रको में इस तरह सफर करते हैं कि जिसमें किसी तरह की सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जाता है । बाहर से आने वाले मजदूर किसी भी हाल में अपने अपने वतन पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे  हैं ।इस वक्त सड़कों पर ऐसे हालात देखने को मिल रहें है जिससे मन विचलित हो जाता है ।भूखे प्यासे लोग ट्रक डीसीएम छोटे मालवाहक वाहनों सहित पैदल अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं कोई अपने बच्चों को पैदल ही अपने कंधो पर लेकर जा रहा है तो कोई साईकिल से  यहाँ तक कि महिलाए भी पैदल बच्चों को लेकर जा रही है लोगों के पास एक टाईम के लिए खाने का पैसा नहीं है बच्चे भूख प्यास से बिलबिलाते हुए नजर आ रहे हैं   जानकारी करने पर पता चला कि सभी लोग दिल्ली से आ रहे हैं और झारखंड जा रहे हैं वहीं उसने कहा कि एक साल पहले हम दिल्ली गये थे लेकिन लाकडाउन के चलते काम धंधा बंद होने के कारण खाने की परेशानी हो गयी और घर वापसी के अलावा कोई चारा भी नहीं है पैदल चलते चलते पैरो में छाले पड़ गये हैं कहीं कहीं रास्ते में पुलिस ने हम लोगों को वाहनों में बैठाकर आगे भेज दिया गया लेकिन वाहन चालकों ने कुछ दूर चलने के बाद उतार दिया जिसके बाद पैदल ही सफर कर रहे हैं इस तरह की अनेकों तस्वीरें सड़कों पर देखी जा सकती है ।लेकिन इनका हाल पूंछने वाला कोई नहीं है सरकार तमाम दावे प्रवासी मजदूरों के लिए करती है लेकिन सड़क पर गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह से फ्लाप हैं ।यहां तक कि पैदल चलते चलते कुछ प्रवासियों की मौत भी हो चुकी है और दिन प्रतिदिन मौतों का आकडा बढता ही जा रहा है ।
              देश में इस भीभत्स व पीड़ादायक तस्वीरों को देख  मन दहल उठता है । बस एक ही आवाज आती है है, क्या यही भारत की तस्वीर  है । आज जनता भी बेबस है , सरकार भी विवश है । आज  एक वायरस देश-दुनिया की तस्वीर ही बदल कर रख दी है । कहीं ना कहीं इसका मानव ही दोषी है मानव ही दोषी है दोषी है जिसकी चर्चा  भी हो रही है और चाइना पर कृत्रिम वायरस बनाने का आरोप भी लग रहा है है । इस तथ्य का का सही आकलन क्या है , यह तो जांच में पता चल सकता है। लेकिन आज मानव ही मानव का दुश्मन बन बैठा है। भगवान के भी दरवाजे आज बंद पड़े हैं आज बंद पड़े हैं , आखिर मानव जाए तो जाए जाए किसके पास गुहार  लगाए। शायद ही पहले इतना बेबस इंसान रहा हो!

@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...