सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

असफलता में ही सफलता की कुंजी



मानव जीवन में सफलता और असफलता एक सिक्के के दो पहलू के समान होते हैं । जिससे हर मनुष्य को अपने जीवन काल रूबरू होना पड़ता है । हर मनुष्य का जीवन में एक मुकाम पाने के लिए सुंदर सपना गढ़ता है,उसे पाने के लिए हर प्रयास करता है । जो इस मुकाम को पाता है वही सफल कहलाता है,जो नहीं पाता है वह असफल कहलाता है ।  कभी-कभी  मनुष्य अपनी पहली ही असफलता में हार मान लेता है और उसका मन इतना कमजोर हो जाता है कि उसे लगता है कि सारा जीवन अब खत्म हो गया है । यहां तक की आत्महत्या तक कर बैठता है ।  यह सिर्फ  उसकी नाकाम सोच भर है,एक कहावत है कि मन के  हारे हार है,मन के जीते जीत है । लेकिन  उसे पता होना चाहिये कि उसकी असफलता ही उसके सफलता की कुंजी है और उसके सपनों के मुकाम पर पहुंचने की पहली सीढ़ी होती है । इसलिए मनुष्य को कभी हार मानना नहीं चाहिए क्योंकि सकारात्मक सोच से ही जीत है , और नकारात्मक सोच से ही हार होती  है । अब हम आपको एक छोटी सी कहानी सुनाते हैं जिसमें एक छोटी सी चींटी अनाज के दाने के साथ एक दीवार पर चढ़ने लगती है,लेकिन  वो गिर जाती है ,जब दोबारा चढ़ती है ,फिर गिर जाती है,लेकिन वो हार नहीं मानती और बार- बार चढ़ने का प्रयास करती है । चींटी  के चढ़ने और गिरने के संघर्ष में एक बात अवश्य देखने को मिलती है कि जितनी बार वह गिरती है उतनी बार वह अधिक ऊंचाई तक  दीवार पर चढ़ती है और इन संघर्षों के बीच आखिरकार दीवार पर चढ़ने में सफल हो जाती है । इस कहानी से यही सीख मिलती है कि बार-बार असफलता मिलने से हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है,बल्कि  सच्चे मन से अगर प्रयास जारी रखा जाए तो सफलता अवश्य ही मिलेगी । इसी तरह बहने वाली नदी को देखा जाए तो अपने उद्गम से निकलने के बाद ना जाने कितनी बाधाओं को पार  करते हुए आखिरकार में सागर में समाहित हो जाती है । ठीक उसी प्रकार एक सफल मनुष्य जीवन में संघर्ष करते हुए सभी प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए अपने सपनों को साकार करते हुए अपना मुकाम हासिल करता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की    कविता की पंक्तियां याद दिलाती है एक सफल व्यक्ति क्या सोचता है--
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं।
अगर मनुष्य के मन में ठोस संकल्प धैर्य  व संयम है, सफलता अवश्य उसके कदम चूमेगी। अभी हाल में देश में फिल्मी जगत का उभरता सितारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत  एक पहेली बनकर रह गई है,जिसमें पुलिस  सीबीआई उलझी है ,उसकी मौत हत्या है या आत्महत्या। क्योंकि शुरुआत में उसे डिप्रेशन का शिकार बताया गया। इस मामले में भी सफलता व  असफलता की कहानी जरूर कहीं ना कहीं जुड़ी हुई है । लेकिन मानव को यह जानना चाहिए कि असफलता में ही सफलता के ताले की कुंजी है । सफल होने के लिए असफलता के भय से अधिक सफलता की चाहत होना चाहिए। किसी विद्वान ने कहा है कि सफलता व असफलता के बीच बारीक रेखा होती है ,जिसे पार करना होता है। असफलता की समीक्षा से ही सफलता का रास्ता निकलता है।असफलता-सफलता की ऊंचाई की सीढ़ी के समान है । इसलिए हमें असफलता से यह नहीं मान लेना चाहिए कि  अब सब कुछ खत्म हो गया है ,जबकि यही सफलता की शुरुआत है।

@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...