सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी का कालेधन पर प्रहार,राजनीतिक दल करने लगे तकरार

मोदी का कालेधन पर प्रहार,राजनीतिक दल करने लगे तकरार नीरज सिंह------ देश की अर्थ व्यवस्था पर कुंडली मारे काला धन रूपी अजगर उस समय बिलबिला उठा जब अचानक सोमवार रात 08 बजे देश के नाम संदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसका आहार बन चुका एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने की घोषणा किया। अचानक आये इस फैसले के निर्णय से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल मच गया । आम आदमी से लेकर अरबपति भी परेशान हो उठा। लेकिन सुबह तक लोगों के समझ में आने लगा कि ये निर्णय आम जनता के लिए है तब जाकर लोग संतुष्ट हुए। लोगों ने कहा कि ये फैसला अमीरों के लिए नहीं वरन गरीबों के हित का है। थोडा कष्ट होगा लेकिन इसे सह कर देश हित में इसके साथ रहेंगे। उधर राजनीतिक दलों के नेताओं को जैसे सांप सूघ गया हो या कोमा में चले गये हों। एक दिन बीतने के बाद ही ये बोलना शुरू किया और कहा कि निर्णय गलत है इसमें समय देना चाहिए,तो कुछ ने कहा कि जनता परेशान है। कुछ ने आधा समर्थन दिया तो एक दो दलो ने पूरा समर्थन किया। अर्थशास्त्रियों से लेकर व्यापार उद्योग ने भी सही कदम माना। कालेधन पर मोदी का प्रहार से कई विपक्षीदल बौखलाहट भरे बयानबाजी शुरू कर दिया। जनता की परेशानियां याद आने लगी हैं। सत्ताधारी दल में भी खलबलाहट के संकेत मिल रहे हैं,लेकिन वे बेबस हैं। आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप लग चुका सपा सुप्रीमों कालेधन निकालने की वकालत तो कर रहे हैं, लेकिन जनता के बहाने मोहत भी मांग रहे हैं।वहीं नोटों की माला पहनने वाली व माया की देवी के नाम से प्रचलित बसपा सुप्रीमों कु0मायावती के साथ ममता व केजरीवाल भी कार्यवाही का विरोध करने लगे हैं। उधर विदेशों में कालेधन जमा की आरोपी व लाखों करोड के घोटालों से आच्छादित रही कांग्रेस पार्टी को आमजन गरीबों की परेशानी याद आ रही है। जबकि मोदी के धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका पुरजोर समर्थन किया और कहा ये देश में किया गया कार्य है जो सही है। उधर परेशान जनता इस बात से खुश है कि कालेधन वाले बेनकाब होंगे और जाली नोटों का प्रचलन बंद हा जायेगा जोकि आये दिन दर्द देने का कार्य करता था। आर्थिक जानकारों का मानना कि है,इससे आतंकी फंडिंग रूकेगी,पाकिस्तान में बन रहे नकली भारतीय करेंसी को रोका जा सकेगा,रियल स्टेट तथा नशाखोरी में लगने वाला कालाधन बंद होगा। काला धन बाहर आने से सरकार को लाभ होगा और उसका उपयोग जन कल्याण योजनाओं में लगाया जा सकेगा, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मंहगाई की दर में कमी आयेगी जो आने वाले दिनों में दिखेगा। अब सवाल ये उठ रहा है कि इतने सारे फायदे देश हित में व आम जनता को हो रहा है तब कुछ राजनैतिक दलों के पेट में दर्द क्यों उठ रहा है। ये राजनीतिक लाभ लेने के लिए है या कालेधन को लेकर है। कहीं काला धन,काला मन तो नही है। प्रधानमंत्री मोदी को इस बात का साधुवाद देना चाहिए कि इतना कडा फैसला लेने आसान नही था, जबकि आने वाले समय में पंजाब,उ0प्र0 चुनाव भी नजदीक है। इसका प्रभाव जरूरी नही था कि सकारत्मक ही पडता। देष्ज्ञ हित में लिए गये इस निर्णय का देशवासी समर्थन कर रहे हैं वही कुछ राजनीतिक दल अपने राजनीति रोटियां सेकने के चक्कर में आम जनमानस के हितों व देश हित को नजरअंदाज करने में लगे हैं। लेकिन नेता जी ये पब्लिक है सब जानती है कि कौन सी बात सही है कौन सी बात गलत है। आपको भी सावधान हो जाना चाहिए। वरना जनता सबक भी सिखाना जानती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...