सभी का सपना मेरा सपना है- डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के नए 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले लिया है। इस अवसर पर लाखों उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए अमेरिका फर्स्ट का नारा देते हुए कहा क़ि ये सत्ता मेरी नहीं जनता की है।मुश्किलओं में लड़ना सीखा है।देश में अभी बदलाव लाना है।हमारा राष्ट्र एक है सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।कई दशकों तक उन्नति रुकी है इंफ्रास्ट्रक्चर रुक हुआ है अनेक देशों को अमीर बनाया और हम पिछड़ते गए। अब हमभविष्य को देखेंगे। आज हमारी आवाज हर घर में सुनी जाए। यही हमारा दृष्टिकोण हो। हम अमेरिका के लिए सोचेंगे और अमेरिका को अपना उत्पादन और देश निर्माण करेंगे। इस्मालिक आतंकवाद समाप्त करेंगे। अब खाली बात करने का नहीं काम करने समय है। कुरीतियों को समाप्त कर अच्छे काम करें इसी में गर्व की बात होगी।सभी के सपने हमारे सपने हैं। हम सभी मिलकर अमेरिका को गौरवशाली सशक्त ,सुरक्षित व महान बना सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर