सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चाहे करो जितने जतन , हम नही हैं मिटने वाले.....!



मैं भ्रष्टाचार हूँ , फिर भी शक्तिशाली हूँ,व्यापक हूँ, नस नस में समाया हूँ कहते हैं मुझको सिस्टम। मुझे मिटाने वाले ही खुद तो मिट गए ,लेकिन मुझे नही मिटा सके। ईमानदारी से मेरा मुकाबला रहता है। मेरे बिना हर काम अधूरा रहता है। लोकतांत्रिक देश में एक विशाल वट वृक्ष की तरह होती हैं,जिसकी जड़ें बहुत ही गहरी होती है। जिसका जीता जागता उदाहरण 2G स्पेक्ट्रम मामले देखा जा रहा है। इस घोटाले के चलते आई टी क्षेत्र के हजारों  कर्मचारियों को सर्विस से हाथ धोना पड़ा। अधिकारियों को जेल तक की हवा खानी पड़ी। और दोषी बिना सबूत रिहा हो रहे हैं। इस मामले पर निर्णय  सीबीआई अदालत के जज का कहना है कि सुबह से शाम तक सबूत का इंतजार करता रहता था लेकिन सीबीआई ने दोषियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नही दे पायी । और सबूतों के अभाव में बरी करना पड़ा। जज का ये बयान सीबीआई के कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। विगत सात वर्षों से चल रही सुनवाई के दौरान जब आपको सबूत नही मिला तो किस विना पर केस दायर किया और सुप्रीम कोर्ट ने लाइसेंस रद्द किया गया। भारत में दूरसंचार क्षेत्र में निवेश करने वाली टेलीकॉम कम्पनियों को होने वाले घाटे की भरपाई कौन करेगा। गौरतलब हो कि 2G केस में बुधवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के आए फैसले ने संयुक्त अरब अमीरात की एतिसलात, नॉर्वे की टेलिनॉर और रूस की सिस्टेमी जैसी उन टेलिकॉम कंपनियों को भारत सरकार के खिलाफ हथियार सौंप दिया जिनके लाइसेंस सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिए थे।  जानकारों का कहना है कि ये कंपनियां लाइसेंस आवंटन को खारिज किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 2.5 अरब डॉलर (करीब 160 अरब रुपये) के निवेश के नुकसान की भरपाई की मांग भारत सरकार से कर सकती हैं। ये तो बाद की बात है। देश की जनता को इस फैसले ने हिला कर रख दिया है। उनकी इस मान्यता पर एक बार फिर मुहर लग गई कि भ्रष्टाचार करने वाली बड़ी मछलियों को सजा मिलती नही और छोटी मछलियों को बलि का बकरा बनाया जाता है। 01 लाख 76 हजार करोड़ के घोटाले में UPA सरकार के मंत्री ए राजा, डीएमके की राज्यसभा सांसद कनुमोई सहित 17 को अप्रैल 2011 में आरोपी बनाया गया था। दरअसल कोर्ट ने तीन मामलों की सुनवाई की है, जिसमें दो सीबीआई और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का है।
पहले सीबीआई केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के अलावा डीएमके के राज्यसभा सांसद कनिमोई, पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, ए. राजा के तत्कालीन निजी सचिव आरके चंदौलिया, स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा, विनोद गोयनका, यूनिटेक कंपनी के एमडी संजय चंद्रा, कुशेगांव फ्रूटस एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल, कलाईगनार टीवी के निदेशक शरद कुमार और सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी के अलावा रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी गौतम जोशी, सुरेंद्र पिपारा, हरि नैयर आरोपी हैं। इसके अलावा तीन कंपनियों स्वान टेलीकॉम लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडू) को भी आरोपी बनाया गया था। सीबीआई की इस प्रकार की असफलता कोई नई बात नही है। इससे पूर्व में कई हाईप्रोफाइल मामले में फेल हो चुकी हैं। एक बार तो सीबीआई की कार्यप्रणाली से आहत होकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी तल्ख़ टिप्पणी देते हुए कहा कि सीबीआई की हालत पिंजरे में बंद  तोता जैसी है। चर्चित बेफोर्स मामले में 31 मई 2005 को  हिंदुजा बंधुओं श्रीचन्द, गोपी चन्द , प्रकाश चन्द सहित बेफोर्स कंपनी के अधिकारियों को बरी कर दिया था। क्योंकि सीबीआई ने उनके खिलाफ सबूत नही इकट्ठा कर कोर्ट में नही पेश कर सकी। 2G स्पेक्ट्रम मामले के दो अन्य मामले में भी यही हुआ था। देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज हत्याकांड में असिलयत नही खोल सकी । अभी एक दिन पूर्व मुम्बई के आदर्श सोसायटी घोटाला में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहाण को भी कोर्ट ने सबूत के अभाव में रिहा कर दिया है। देश की जनता का सीबीआई पर सशंकित होना लाजमी है। हाँ एक राहत भरी बात ये जरूर आई कि देश के जाने माने भ्रष्टाचारी राजनेता लालू प्रसाद यादव को 1100 करोड के चारा घोटाले के एक अन्य मामले में कोर्ट ने पुनः जेल की राह दिखाई है। लेकिन उनके सहयोगी जगन्नाथ मिश्र का बरी होना अवश्य ही चौंकाने वाली बात है। कोर्ट ने लालू के 1990 के बाद बनाई गई सम्पति को भी जब्त करने का भी आदेश दिया। 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में केंद्र सरकार का कहना है कि जब केस दायर हुआ था तो उन्ही की सरकार थी और हेरिंग उसी समय की है। अब हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। कोई भी भ्रष्टाचारी नही बचने पायेगा। जो भी हो भ्रष्टाचार देश के विकास में दीमक की तरह है। इसे ख़त्म करना सरकारों की जिम्मेदारी है। इतना अवश्य ध्यान देने की जरूरत है कि इसके दोषी नीचे स्तर के हों या फिर बड़ी पहुँच वाले हों,सभी को समान  सजा मिलना सुनिश्चित करें। फिलहाल भ्रष्टाचार रूपी पेड़ की जड़े बहुत गहरी हैं। इसके सूखने बहुत समय लगेगा।  इसलिए चाहे करो जितने जतन , हम नही हैं मिटने वाले.... ये लाइनें सटीक बैठ रही हैं।
@NEERAJ SINGH
HAPPY CHRISTMAS DAY

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक कानून दो व्यवस्था कब तक !

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद देश में एक विस्तृत संविधान लागू हुआ। जिसमें लिखा गया कि देश का हर नागरिक अमीर- गरीब,जाति-धर्म,रंग-भेद,नस्लभेद क्षेत्र-भाषा भले ही अलग हो लेकिन मौलिक अधिकार एक हैं।कोई भी देश का कोई भी एक कानून उपरोक्त आधार बांटा नही जाता है । सभी के लिए कानून एक है। अगर हम गौर करें शायद ये हो नही रहा है। एक कानून होते हुए व्यवस्थाएं दो हो गई है। आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार होती हैं। लेकिन विशिष्ट लोगों के लिए व्यवस्था बदल जाती है।विशेष रूप से राजनेताओं के लिए कानून व्यवस्था का मायने ही बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर  आमजन  कानून हाथ में लेता है तो पुलिस उसे सफाई देने तक का मौका नही देती है और जेल में ठूंस देती है। वहीं राजनेता कानून अपने हाथ लेता है ,तो वही पुलिस जांच का विषय बता कर गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती है। क्या एक कानून दो व्यवस्था नही है ! लालू का परिवार भ्रष्टाचार में फंस गया है, इसे लेकर सीबीआई की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव राजनीति से प्रेरित और केंद्र सरकार पर  बदले की भावना से कार्यवाही का आरोप लगा रह

आओ मनाएं संविधान दिवस

पूरे देश में  संविधान दिवस मनाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग संविधान के निर्माण दिवस पर अनेकों ने कार्यक्रम करके संविधान दिवस को मनाया गया। राजनीतिक पार्टियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कर के संविधान की चर्चा करके इस दिवस को गौरवमयी बनाने का का प्रयास किया गया। प्रशासनिक स्तर हो या  फिर विद्यालयों में बच्चों द्वारा शपथ दिलाकर निबंध लेखन चित्रण जैसी प्रतियोगिताएं करके दिवस को मनाया गया। बताते चलें कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था और संविधान लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ था। संविधान सभा में बनाने वाले 207 सदस्य थे इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे। इसलिए इन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है । विश्व के सबसे बड़े संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को समिति की स्थापना हुई थी । जिसकी अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति गठित गठित की गई थी । 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना के सहायता से

अपनो के बीच हिंदी बनी दोयम दर्जे की भाषा !

  हिंदी दिवस पर विशेष---  जिस देश में हिंदी के लिए 'दो दबाएं' सुनना पड़ता है और 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं..जहाँ देश के प्रतिष्ठित पद आईएएस और पीसीएस में लगातार हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय और लगातार उनके गिरते हुए परिणाम लेकिन फिर भी सरकार के द्वारा हिंदी भाषा को शिखर पर ले जाने का जुमला।। उस देश को हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं उपरोक्त उद्गगार सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी की है। इन वाक्यों में उन सभी हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की है । जो हिन्दी साहित्य की दुर्दशा को बयां कर रहा है। विगत दो-तीन वर्षों के सिविल सेवा के परिणाम ने हिंदी माध्यम के छात्रों को हिलाकर रख दिया है। किस तरह अंग्रेजियत हावी हो रही है इन परीक्षाओं जिनमें UPSC व UPPCS शामिल है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। हाल ही में दो दिन पूर्व UPPCS की टॉप रैंकिंग में हिन्दी माध्यम वाले 100 के बाहर ही जगह बना पाए । जो कभी टॉप रैंकिंग में अधिकांश हिंदी माध्यम के छात्र सफल होते थे । लेकिन अब ऐसा नही है। आज लाखों हिंदी माध्यम के प्रतिभागियों के भव