सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी का खौफ या अस्तित्व को लेकर मज़बूरी का गठबंधन!


देश के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य एवं लोकसभा के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में दो क्षेत्रीय दलों के गठबंधन ने भारतीय राजनीति में खलबली मचा कर रख दी है। देश में राजनीति के बदलते तेवर देखने को मिल रहा है। विचारों और सिद्धान्तों के दुश्मन आज गले मिल रहे हैं ,गठबंधन बना रहे हैं। कहीं मोदी की ख्याति और सफलता का खौफ तो नही है! राजनीति में कब कैसे उलट-पलट हो जाय कोई इस बात का गुमान नही कर सकता है सब कुछ उसके हिसाब से चल सके । वर्तमान समय यही कुछ राजनीतिक परिदृश्य तैयार हो रहा है। किसी समय इंदिरा गांधी के विरोध में विपक्षियों का गठबंधन बनते थे, जिसका नतीजा जनता पार्टी की सरकार बनी थी, भले ही सफल न हुई हो। अब लोकसभा 2019 में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती व  समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की 80 सीटों में 38-38 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है । वहीं अमेठी व  रायबरेली लोकसभा में कांग्रेस के  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ  दोनों सीटों पर कोई प्रत्याशी ना उतारने का फैसला किया है ,अन्य दो सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी है । वैसे  लखनऊ के गेस्ट हाऊस कांड के बाद दोनों दल एक दूसरे के दुश्मन थे । लेकिन अब बकौल  मायावती  गठबंधन को भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए और जनता के लिए आवश्यक है। अब देखने की बात है कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए यह गठबंधन कितना कारगर साबित होता है यह तो समय के गर्भ  है।  इस गठबंधन से पूर्व यह दोनों दल 1993  में विधानसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ा था। गठबंधन 175 सीटों पर जीत हासिल की थी और भाजपा को भी 175 सीट पर रोककर भाजपा की सरकार बनने से रोका था।  क्या यह गठबंधन  वही इतिहास फिर दोहराएंगे! गौरतलब हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में में बहुजन समाज पार्टी 19.77 प्रतिशत मत प्राप्त कर एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, वहीं समाजवादी पार्टी 22.35 प्रतिशत पाने के बावजूद मात्र 04 सीटों पर ही  जीत मिल सकी थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केंद्र की सरकार बनने वाले  ताले की कुंजी उत्तर प्रदेश  से ही मिलती हैं।गत चुनाव में  दोनों पार्टियों का अगर मिले मतों का योग करें तो 44% से अधिक मत मिल  रहा है। जिससे आधे से अधिक सीटें मिल सकती हैं। माया और बबुआ की जोड़ी ने कांग्रेस को भी झटका दे दिया है। वहीं भाजपाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गए हैं । भले ही दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दावा करें कि इस बार 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की उत्तर प्रदेश में पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतने में कामयाबी मिलेगी , यह कहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल भले ही बढ़ा रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जातीय आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी भागीदारी पिछड़ों की 45% है । दलितों की आबादी 20% जिसमें सर्वाधिक 14% जाटव जाति के हैं ,जो कि मायावती के मूल और बैंक माने जाते हैं । मुस्लिमों की हिस्सेदारी 19% है। सपा में पिछड़ी जाति एवं मुस्लिम गठजोड़ व साथ में बसपा के दलित शामिल हो जाते हैं तब दोनों का करीब 70% वोट बैंक बन जाता है । जोकि भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है । वहीं कांग्रेस सामान्य वर्ग के वोट बैंक को काटकर भाजपा  के लिए और मुसीबत बढ़ा देगी ।इसीलिए सपा व बसपा ने कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी मानकर अपने गठबंधन में शामिल ना करने का निर्णय लिया है । इससे पूर्व भी बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हुआ था और 2017 के विधानसभा चुनाव सपा व कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन यह प्रयोग सफल रहा था क्योंकि कांग्रेस के वोट इन दोनों दलों में ट्रांसफर नहीं हुए थे ,जबकि कांग्रेस को फायदा मिला था। अब सवाल उठ रहा है कि बीजेपी के लिए इस गठबंधन से कैसे निपटा जाए, परेशान कर रहा है । सपा-बसपा का गठबंधन के कई मायने निकाले जा रहे हैं । विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार दोनों पार्टियों की हालत पतली हुई थी, इससे इनकी वजूद पर ही सवाल उठने लगे थे । अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए दो विरोधी धुरी वाले दल 25 वर्ष बाद एक बार फिर एक मंच पर आये हुए हैं । इतना ही नहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना कि मायावती 2019 के चुनाव में बड़ी पार्टी की नेता बनकर उभरना चाहती हैं। जिससे प्रधानमंत्री की दावेदारी को पुख्ता कर सकें । उत्तर प्रदेश को उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए छोड़ना चाहती हैं ,और स्वयं केंद्रीय राजनीति में पैठ बनाने की सोच रही हैं । इससे यह समझना चाहिए कि बुआ को पीएम और बबुआ  सीएम की कुर्सी का सपना दिख रहा है । यह कहना भी गलत ना होगा कि राजनैतिक आकांक्षा पूरी करने के लिए बनाया गया गठबंधन है । लेकिन इन दोनों दलों के नेताओं का मानना है कि यह गठबंधन महत्वाकांक्षा का नहीं , मोदी सरकार को रोकने के लिए और जनता के हित में बनाया गया गठबंधन है ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गठबंधन को अवसरवादी व भ्रष्टाचारी गठबंधन का नाम दिया है । लेकिन एक बात तो तय है इस गठबंधन के बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 2014 का प्रदर्शन दोहराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिखाई दे रहा है । 10% मिलने वाले गरीब सवर्णों का आरक्षण बिल से स्थितियों को कंट्रोल करने का बीजेपी ने जो प्रयास किया ,उस पर उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन ने आशाओं  पानी फेर दिया है । अब देखने वाली बात यह है कि बीजेपी के नेताओं द्वारा किस रणनीति के तहत इन दलों के गठबंधन को असफल करने का मंत्र ढूंढते हैं ,यह आने वाले समय में ही पता चल सकेगा । मायावती का प्रधानमंत्री बनने का सपना साकार होगा ,राहुलगांधी,ममता, के सामने यूपीए की सर्वमान्य नेता बनेगी या फिर मोदी की पुनः ताजपोशी होगी। बहुत सारी बातों का जबाब का इंतजार सभी देशवासियों को है। फिलहाल आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन व भाजपा के बीच रोचक मुकाबला दिखेगा।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...