सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कहीं आप में भी तो नहीं.....!






आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल कर दिया जिसका मतलब समझ में नहीं आ रहा है। जी हां बिलकुल सोचा आपने हम तो आपके भीतर बैठे बुराईयों के दानव की बात कर रहे हैं, जो दिखता नही है, कभी-कभी उसे आप समझ नही पाते हैं कि ये अवगुण है या फिर गुण। जब आप इसके बारे में थोडा बहुत समझते हैं तो उसे छिपाने का प्रयास करते हैं और खुद से भी झूठ बालना शुरू करते हैं, जो एक और बुराई उन्हीो बुराईयों के साथ समाहित हो जाती है। जीवन दर्शन समान है । जीवन कोरे कागज के समान है जिसमें जैसा रंग भरोगे वैसा ही दिखेगा। जीवन के कोरे कागज में बुराई भरोगे तो वही भरेगा , अगर गुण व संस्कागर भरोगे तो वही दिखेगा । अगर हम जीवन का मन से विश्लेषण करते हैं ,तो जीवन में घटी अच्छी -बुरी घटनाओं के साथ-साथ आपके अंदर की अच्छाई व कमियों के दर्शन प्राप्त हो जाएंगे। अच्छे इंसान बनने के लिये अच्छी प्रवृत्तियों को अपने जीवन मे लाना होगा। वही कभी-कभी चन्द स्वार्थ व लाभ के लिए आसुरी प्रवृत्तियों को अपना लेता है। और खुशहाल जीवन की राह से भटक जाता है। इसी प्रकार प्रवृत्तियों से बचने के लिए हमारी भारतीय संस्कृति में ढ़ेर सारी बातें कहीं गई हैं। पुराण,भागवत गीता ,रामायण व महाभारत जैसे ग्रंथों की रचनाएं हैं,जिसमें मानव को जीवन जीने की विधाओं को समाहित किया गया है कि जीवन का सार यही है।इन सभी अध्ययन के बावजूद मनुष्य भटक जाता है और आसुरी आदतों के वश में आ जाता है। रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि ग्रंथ की रचना से पहले लूट पाट करते थे । एक ऋषि की बातों ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उनका ऐसा ह्रदय परिवर्तन हुआ कि प्रभु में विलीन हो रामायण जैसा महाग्रंथ लिख डाला।वही महान विद्वान होते हुए भी लंकापति रावण असुर ही जीवन पर्यन्त बना रहा। और उसकी बुराइयों का अंत करने स्वम् श्रीराम जी पृथ्वी लोक में आना पड़ा और रावण का अंत करने लंका जाना पड़ा। भारतीय संस्कृति की परम्परा जीवन्त रखते हुए हर वर्ष विजयदशमी (दशहरा) के अवसर पर अच्छाई को बुराई का अंत करना पड़ता है । इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है । मनुष्य के अंदर ही बुराइयों व कमजोरियों का वास होता है जो उसका सबसे बड़ा शत्रु होता है । हमें अच्छा बनने के लिए इन्हें पराजित करने की आवश्यकता है। क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार, हिंसा, लोभ जैसे भीतर बसे दानवों का अंत करके एक गुणवान व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं । आपके अंदर बसे मायामोह-रागद्वेष से ही आसुरी प्रवृतियां पनपती हैं। इनके समूल नाश से ही हम दुर्गुणों से दूर हो पाएंगे और गुणवान व्यक्तित्व का निखार होगा। अब बात करते हैं देश की जहां रावण रूपी बुराइयां दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। जो भारतीय संस्कृति व सामाजिक ढांचे को क्षति पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जिसमें सबसे बड़ा राक्षस भ्रष्टाचार है।जो कि दिन प्रतिदिन शक्तिशाली बनता जा रहा है। तमाम तरीके जुटाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगर आंकड़ों की माने तो बीते वर्ष में भारत ही नहीं पूरे विश्व में भ्रष्टाचार रूपी दानव और ताकतवर हुआ है। विश्व के 180 देशों में भ्रष्टाचार के रूप में भारत का 78 वां स्थान है। जबकि चीन का 87 वां स्थान है।इन सभी से भारत के सीमावर्ती देश भूटान में भ्रष्टाचार का आकार इनकी तुलना में बहुत छोटा है। इसका पूरे विश्व में 25वां स्थान है। भ्रष्टाचार के कारक में प्रमुख है मनुष्य का माया मोह जिसके चलते लोग जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं। इसलिए इन्हें शॉर्टकट तरीके से कमाने का जरिया भी ढूंढना पड़ता है। जो भ्रष्टाचार के रास्ते से होकर गुजरता है।दूसरा महत्वपूर्ण कारण समाज में लालच का बढ़ना भी एक कारक है। भारत जैसे देश में तीन बड़ी श्रेणियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं, जिसमें नौकरशाह, नेता व उद्योगपति शामिल हैं । इन्हीं के गठजोड़ ने देश में भ्रष्टाचार को इतना बड़ा दानव बनाने में अहम भूमिका अदा की है।जितने अभी बडे भ्रष्टाहचार के मामले देश में प्रकाश आये हैं, उनमें राजनीतिक व उद्योगपति ही पकडे गये हैं । आज स्थिति यह है कि इन्हीं गठजोड़ों को अपना आदर्श मानते हुए निचले स्तर के कर्मचारी व अधिकारी भी भ्रष्ट सिस्टम में जुड़ चुके हैं।आज स्थिति यह है कि पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार उसी तरह घूम रहा है, जैसे मनुष्य के शरीर में रक्त बहता है और सीना ठोक कर भ्रष्टाचार रूपी दानव का कहना है कि चाहे कर लो जितने जतन हम जाने वाले नहीं हैं। त्रेता युग में श्रीराम ने नकारात्मकता का प्रतीक रावण का वध तो कर दिया था। लेकिन उसकी बुराइयों के दहन अब तक हो रहा है। दिनोंदिन रावण का पुतला बड़ा ही होता जा रहा है। इससे तो यही अर्थ निकाला जा सकता है कि हमारे समाज व देश में बुराइयां भी बढ़ती जा रही हैं। यह सत्य भी है कि आज हमारे देश में अनेकों प्रकार की चुनौतियां उत्पन्न हो गई है चाहे सामाजिक रूप में हो या मानवीय रूप में हो या मानवीय रूप में हो गरीबी बेरोजगारी अस्वच्छता आत्मनिर्भरता के अवसरों में कमी स्वास्थ्य सुलभता की कमी भ्रष्टाचार अशिक्षा जातिवाद संप्रदायवाद नक्सलवाद एवं आतंकवाद समस्या रूपी रावण मनुष्य के साथ ही देश को सबल व समृद्धि शाली बनाने में बाधा बन रहा है। फिलहाल इस दशानन रूपी समस्याओं से सरकार द्वारा लड़ाई लड़ी जा रही है। लेकिन मानव के अंदर बैठे राक्षस को सरकार नहीं आप स्वयं मिटा सकते हैं । उसे हरा कर उन पर अच्छाई की जीत हासिल कर सकते हैं। जो एक सरोकार से परिपूर्ण मानव व्यक्तित्व का निर्माण करेगा और हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण में सहयोग करें जहां सुशिक्षित स्वस्थ समाज हो, नारियों का सम्मान हो, गरीब के साथ अमानवीय व्यवहार ना हो , पर्यावरण व जनसंख्या जैसी समस्याओं का निदान हो और समाज का सर्वांगीण विकास हो ऐसा सपना सभी मनुष्यों को सोचना होगा तभी देश व समाज का एक नया स्वरूप सामने आएगा । सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की वाणी चरितार्थ होगी। आइए हम विजयदशमी के महापर्ब में अपने भीतर की अमानवीय प्रवृत्तियों को जला दें और जीवन को नये सरोकार के साथ जियें। 

*विजयदशमी की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाये*


        @NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...