SURYA PARKASH SINGH-sp-singh
१७ नवम्बर के बाद नयी पार्टी की घोषणा तय है … मैंने यह बात १५ दिन पहले ही कह दिया था। यह आज अंदर की बात लिख रहा हूँ…विश्वास करें।
अखिलेश यादव सपा का असली चुनावी फ़ेस है। मुलायम या शिवपाल का समय जा चुका है, इनके पास क्रिमिनल तत्वों के सिवाय कुछ नही है। सपा के ख़िलाफ़ anti-incumbency फ़ैक्टर इतना ज़बरदस्त है कि इनकी सत्ता में वपिसी असम्भव है। भ्रष्टाचार, अनाचार से जनता त्रस्त है। परंतु यदि अखिलेश नयी पार्टी बनाते हैं तो भाजपा के लिए एक मुसीबत खड़ा होना लाज़मी है।
अखिलेश आज सपा में अलग थलग है और एक बेबस व बेचारे की भूमिका में है। सपा में अब चाचा व भतीजे का एक साथ रहना असम्भव है।शिवपाल आज अपनी संगठन में पकड़ की बात करते है और बाहरी लोग यह मानते भी है। लेकिन सच यह है कि अखिलेश के फ़ेस के बिना अब सपा सत्ता में वापसी नही कर सकती।
अखिलेश को यदि हीरो बनना है और अपनी अलग पहचान बनानी है तो यह सही समय है कि सपा व अपने दाग़ी परिवार को लात मारकर नयी पहचान बनाए .. नयी पार्टी बनायें…..और वे ऐसा ही करने जा रहे हैं।
मुलायम के बाद वैसे भी चाचा व मुलायम का नया परिवार अखिलेश को अलग कर ही देंगे। अच्छा है कि मुख्यमंत्री रहते अखिलेश स्वयं यह निर्णय ले लें।
ऐसा करने के लिए अखिलेश को इस्तीफ़ा देकर care taker मुख्यमंत्री बने रहने की ज़रूरत नहीं है। अपितु लोगों को सहानुभूति पाने के लिए मुलायम को अपने को बर्खास्त करने दें… जिससे माँ की मृत्यु के बाद सौतेली माँ द्वारा पदच्युत कराने …,घर से बाहर निकवाने व पिता द्वारा अनाथ छोड़ने से और भी सहानुभूति पैदा होगी। अखिलेश एक winner बनकर उभर सकते हैं।
इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते पुरानी कांग्रेस के मठाधीशों को लात मारकर सफलता पूर्वक Congress(I) बनायी थी उसी तरह मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश को अब बदनाम दाग़ी परिवार से किनारा कर नयी पार्टी बनाना ही चाहिए …. सफल होने की पूरी सम्भावना है। यदि मुख्यमंत्री पद से चुनाव बाद हार कर या इस्तीफ़ा देकर पार्टी बनाते है तो सफल होने में शंका रहेगी क्यों कि सहानुभूति व त्याग की लहर जो अब मिल सकती है वह बाद में लुप्त हो जाएगी।
नयी पार्टी सपा(अखिलेश) की घोषणा की प्रतीक्षा करें। यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए ख़तरे की घंटी होगी।
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें