सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गांधी परिवार की कर्मभूमि पर सियासत....!


        
‌एक बार फिर अमेठी सुर्खियों में आ गया है। आना भी लाजिमी है ,क्योंकि राहुल गांधी को अपने ही घर में आने से  प्रशासन द्वारा रोका जा रहा था । ये मेरा नही कांग्रेस के नेताओं का का कहना है। इस माह की 04 तारीख को राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। वही भाजपा सूत्रों के अनुसार आगामी 10 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अमेठी दौरे पर आ रहे हैं। इससे लगता है कि अमेठी की सियासत का पारा चढ़ना तय है। जिसकी तपन का असर देश की राजनीति में दिखना तय है। हो भी क्यों न, ये गांधी परिवार की कर्मभूमि जो है। कांग्रेस का आरोप रहता है कि जब से यूपीए की सरकार गई यहाँ से सारे प्रोजेक्ट हटा लिए गये।,चाहे वो मेगाफूड पार्क हो या फिर पेपर मिल रहा हो। उनका आरोप है कि बीजेपी अमेठी के विकास को ठप्प कर दिया है। उधर भाजपा नेताओं का जबाब है कि गांधी परिवार ने दशकों से अमेठी की जनता को छलने का कार्य किया है। जो भी प्रोजेक्ट की बात कांग्रेस कर रही है ,सिर्फ हवा हवाई साबित हुई है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह का कहना है कि भाजपा ने अमेठी को चारागाह बना दिया है, जो कुछ अमेठी विकास दिख रहा है वो सिर्फ गांधी परिवार की देन है। भाजपा के बरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष दया शंकर का कहना है कि अमेठी का कहना है कि जो व्यक्ति अपनी निधि तक खर्च नही कर पाता उससे विकास की आसा करना बेकार है। यूपीए की सरकार रहते राहुल ने अमेठी का विकास नही करा पाये तो अब क्या करेंगे।
 भाजपा की सरकार व स्मृति दीदी के प्रयासों से विकास को गति मिल रही है। जो भी हो आने वाले हफ्ते में अमेठी की राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहेगी। जिस पर देश दुनिया की नजरे अमेठी पर टिकी होंगी।  विकास के रास्ते बंद पड़े हैं। अमेठी के बंद पड़े कलकारखाने , उखड़ी सड़के, शिक्षा, स्वास्थ्य सब कुछ बेहाल है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस नीति नही दिख रही है। नेताओं के विकास दावे की पोल रहा है। क्षेत्र के देवेंद्र, सुरेंद्र, अरविंद आदि का कहना है कि अमेठी की जनता को विकास का मॉडल दिखा कर सारे राजनीतिक पार्टियों ने छलने का कार्य किया गया है। अमेठी को वीवीआईपी कहने का मतलब ही क्या रह गया है सिर्फ यही कि राष्ट्रीय नेता चुनाव लड़ने आते हैं। लेकिन इन राजनीति के महा धुरंधरों के बीच अमेठी की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

‌राहुल का अमेठी दौरा आज से,प्रशासन ने दी इजाजत
‌बिगत चार दिनों से राहुल गांधी के अमेठी दौरे को लेकर सियासत उठापटक का उस समय पटाक्षेप हो गया , जब प्रशासन ने दौरे के कार्यक्रम को अनुमति दे दी है। ये प्रकरण उस समय उछला, जब 30 सितंबर को एसपीजी की तरफ से जिला प्रशासन को एक पत्र मिला जिसमें राहुल गाँधी के कार्यक्रम की सूचना थी।  जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को ये कहते हुए इजाजत देने से इंकार कर दिया कि उसके पास पर्याप्त सुरक्षा बल नही है। फिर क्या था इजाजत न मिलना सियासी सियासी मुद्दा बन गया। प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर ने कहा कि ये भाजपा की चाल है जिससे अमित शाह का दौरा फीका न पड़ जाए। जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि अमेठी राहुल जी घर है, घर आने के लिए सुरक्षा की जरूरत नही है। फिलहाल प्रशासन ने तीन दिवसीय दौरे को इजाजत दे दी है, जोकि आज से  शुरू हो रहा है।
अमेठी जनपद के जिलाधिकारी योगेश कुमार का इस सम्बंध में कहना है कि एसपीजी का पत्र मिला था। मैंने कांग्रेस कार्यालय को गोपनीय पत्र भेज कर कहा था कि इस समय त्योहार के चलते सुरक्षा बल की कमी है। दौरे को दो दिन आगे बढ़ा दिया जाय। लेकिन हमने इजाजत न देने की बात नही कही थी।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...