सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या होगा इस पतित पावन देश का ..........!

मंथन.....

कभी कभी देश की दशा व लोगों की सोच पर मंथन करता हूँ, मन द्रवित हो उठता है। जिस आजादी के लिए सौ वर्ष से भी अधिक संघर्ष करना पड़ा । लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी । तब जाकर देश आजाद हो सका । आज इसी आजादी का मजाक बनाया जा रहा है। हमारे राष्ट्रीय गीत ,राष्ट्रगान व राष्ट्र ध्वज को सांप्रदायिक नजरिये से देखने का काम हो रहा है। जिस ध्वज के तले अपनी जान न्यौछार करने वाले चाहे हिंदू रहे,मुस्लिम रहे या फिर सिख धर्म के रहे वो जाति- धर्म के नाम पर उनकी पहचान नहीं थी बल्कि एक भारतीय रूप में बलिदान किया था। ये उनका अपमान नही तो और क्या है। क्या हो रहा है हमारे संविधान ने देश की जनता को बोलने का मौलिक अधिकार दे दिया है तो इसका मतलब ये नही कि आप किसी को गाली देने लगो। राष्ट्र की अस्मिता से जुड़ी चीजों का अपमान करना शुरू कर दें,ये सही नही है। आज राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को बताना पड़ेगा! इससे देश की दशा व सोच का पता चलता है।लेकिन मायने ये रखता कितने इसका समर्थन करते हैं।  जब हाथों में ध्वज ,जुबान में बन्देमातरम् का गीत लिए अंग्रेजों से लड़कर स्वतन्त्रता के दीवानों ने अपने प्राणों की आहूत देकर हमें आजादी दिलवाने का काम किया गया। उसी को ध्वज व गीत को तथाकथित लोग जिसमें राजनीतिक भी शामिल हैं  , सांप्रदायिक चश्मे से देख रहे हैं । क्या जब हिन्दू व मुसलमान भाई इसे गाते हाथों लेकर चलते तो तब सांप्रदायिक नही था। हद हो गई है कि देश की कोर्ट व सरकार ये याद दिलाये कि राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाय और राष्ट्रगान होना चाहिए।राष्ट्र गान पर विवाद पहले भी हुआ था जब कांग्रेस का 27 वां अधिवेशन कलकत्ता में 27 दिसंबर1917 को हुआ था । जिसमें ये आरोप लगा कि अधिनायक शब्द का गान में रविंद्र नाथ टैगोर ने अंग्रेजों के दबाव में लिखा था। बहुत सी बातें हुई, लेकिन इसे ख़ारिज भी किया गया और आज की युवा पीड़ी इस गान से देश के प्रति समर्पण की भावना जगाने के रूप में देखती है। आखिर क्या जरूरत पड़ी यूपी में योगी सरकार को कि मदरसों में 15 अगस्त व 26 जनवरी को इन राष्ट्रीय पर्वों को मनाया जाये, राष्ट्रीय ध्वज फहराने व राष्ट्रगान भी हो आदेश जारी करना पड़ा। जिस पर देश तथाकथित सेक्युलर हस्तियां सक्रिय हो गई।अरे नही साहब ये तो राजनीति से प्रेरित आदेश है, अल्पसंख्यक को परेशान करने के लिए है। और चैनलों पर बैठे बैठे मदरसों को क्लीन चिट दे दिया कि ये सब पहले से ही होता रहा है। सरकार का आदेश शिफूगा भर है ,बहुसंख्यक को खुश करने के लिए।  लेकिन इन दावों की पोल तब खुल गई ,जब इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक रिट दाखिल की गई जिसमें कहा गया कि मदरसों में सरकार के आदेश से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचता है। अब सवाल ये उठता है कि जिस गान से देश की अस्मिता , असहिष्णता,एकता व अखण्डता को बल मिलता है। उसे गाने क्या हर्ज है,कैसे धर्म खतरे में पड़ जाता है? लेकिन हाई कोर्ट करारा जबाब देते हुए याचिका को ख़ारिज कर दिया है। अब मदरसों के मौलाना मीडिया के माध्यम से इस मामले की मजम्मत करते दिखेंगे और कहेंगे कि हमने कब कहा कि राष्ट्रगान नही होना चाहिये। देश आजाद हुआ ,आजादी से पहले लोगों को बोलने की छूट नही थी अब जब बोलने की आजादी मिली तो कभी आतंकियों, तो कभी देश में राष्ट्रीय ध्वज,गान, व गीत पर ही बखेड़ा खड़ा कर देंगे। रही इन तथाकथित सेक्युलर नेताओं की ये वो दीमक हैं जो जहाँ रहते उसी को कमजोर करने का कार्य करते हैं। लोकतांत्रिक देश को जाति धर्म के नाम बांटने का कार्य करते हैं। जब ममता दुर्गा विसर्जन पर रोक लगाती हैं तो चुप , मदरसों पे ध्वज फहराने को कहना तुष्टीकरण हो जाता है।  कश्मीरी पंडित अपने ही देश शरणार्थी बने हैं , लेकिन चिंता रोहिंग्या की है।  म्यांमार में सैकड़ों हिंदुओं का नरसंहार होता है ,इस पर चुप्पी साध लेते हैं और यहाँ एक अखलाक मरे तो हंगामा हो जाता है। आखिर अपने को  सेक्युलर नेता व पार्टी बताने वाले क्या चाहते हैं। क्या हो गया है अपने देश के इन नेताओं को कि चंद स्वार्थों के लिए देश को विदेशों तक बदनाम करने का रास्ता छोड़ नही रहे हैं। एक लोकतांत्रिक देश केआने वाले भविष्य  लिये घातक हो सकता है। राष्ट्र से जुड़ी भावनाओं के प्रति टिप्पणियाँ करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आने की आवश्यकता है। और उन पर हुई कार्यवाही देश विरोधी तत्त्वों के सबक होगा। फिर न सरकार और न कोर्ट को याद दिलाने की आवश्यकता होगी कि ये देश की अस्मिता का मामला है। अगर इन्हें इसी तरह बेलगाम रखा गया तो इस पतित पावन देश का भविष्य क्या होगा....!
जय हिन्द,जय भारत।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक कानून दो व्यवस्था कब तक !

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद देश में एक विस्तृत संविधान लागू हुआ। जिसमें लिखा गया कि देश का हर नागरिक अमीर- गरीब,जाति-धर्म,रंग-भेद,नस्लभेद क्षेत्र-भाषा भले ही अलग हो लेकिन मौलिक अधिकार एक हैं।कोई भी देश का कोई भी एक कानून उपरोक्त आधार बांटा नही जाता है । सभी के लिए कानून एक है। अगर हम गौर करें शायद ये हो नही रहा है। एक कानून होते हुए व्यवस्थाएं दो हो गई है। आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार होती हैं। लेकिन विशिष्ट लोगों के लिए व्यवस्था बदल जाती है।विशेष रूप से राजनेताओं के लिए कानून व्यवस्था का मायने ही बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर  आमजन  कानून हाथ में लेता है तो पुलिस उसे सफाई देने तक का मौका नही देती है और जेल में ठूंस देती है। वहीं राजनेता कानून अपने हाथ लेता है ,तो वही पुलिस जांच का विषय बता कर गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती है। क्या एक कानून दो व्यवस्था नही है ! लालू का परिवार भ्रष्टाचार में फंस गया है, इसे लेकर सीबीआई की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव राजनीति से प्रेरित और केंद्र सरकार पर  बदले की भावना से कार्यवाही का आरोप लगा रह

आओ मनाएं संविधान दिवस

पूरे देश में  संविधान दिवस मनाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग संविधान के निर्माण दिवस पर अनेकों ने कार्यक्रम करके संविधान दिवस को मनाया गया। राजनीतिक पार्टियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कर के संविधान की चर्चा करके इस दिवस को गौरवमयी बनाने का का प्रयास किया गया। प्रशासनिक स्तर हो या  फिर विद्यालयों में बच्चों द्वारा शपथ दिलाकर निबंध लेखन चित्रण जैसी प्रतियोगिताएं करके दिवस को मनाया गया। बताते चलें कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था और संविधान लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ था। संविधान सभा में बनाने वाले 207 सदस्य थे इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे। इसलिए इन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है । विश्व के सबसे बड़े संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को समिति की स्थापना हुई थी । जिसकी अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति गठित गठित की गई थी । 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना के सहायता से

अपनो के बीच हिंदी बनी दोयम दर्जे की भाषा !

  हिंदी दिवस पर विशेष---  जिस देश में हिंदी के लिए 'दो दबाएं' सुनना पड़ता है और 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं..जहाँ देश के प्रतिष्ठित पद आईएएस और पीसीएस में लगातार हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय और लगातार उनके गिरते हुए परिणाम लेकिन फिर भी सरकार के द्वारा हिंदी भाषा को शिखर पर ले जाने का जुमला।। उस देश को हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं उपरोक्त उद्गगार सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी की है। इन वाक्यों में उन सभी हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की है । जो हिन्दी साहित्य की दुर्दशा को बयां कर रहा है। विगत दो-तीन वर्षों के सिविल सेवा के परिणाम ने हिंदी माध्यम के छात्रों को हिलाकर रख दिया है। किस तरह अंग्रेजियत हावी हो रही है इन परीक्षाओं जिनमें UPSC व UPPCS शामिल है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। हाल ही में दो दिन पूर्व UPPCS की टॉप रैंकिंग में हिन्दी माध्यम वाले 100 के बाहर ही जगह बना पाए । जो कभी टॉप रैंकिंग में अधिकांश हिंदी माध्यम के छात्र सफल होते थे । लेकिन अब ऐसा नही है। आज लाखों हिंदी माध्यम के प्रतिभागियों के भव