जीएसटी आज आधी रात से लागू होने जा रहा है,इस ऐतिहासिक क्षण पर संसद के सेंट्रल हाल देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री व देश भर के राज्यों के वित्तमंत्री शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। उस कार्यक्रम में विपक्षी दल कांग्रेस सहित अनेक दलों को आमंत्रित किया गया। लेकिन जीएसटी को लागू करने की समिति में तो सभी दल शामिल हुए लेकिन अब जब लागू करने का समय आया तो कांग्रेस ने केंद्र सरकार के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि देश की आजादी के बाद पहली बार सेंट्रल हाल में ऐतिहासिक आयोजन हुआ था ,लेकिन इस हाल को राजनीति के लिए बीजेपी उपयोग कर रही है जो गलत है। साथ ही इस रूप में जीएसटी का लागू होना ठीक नही है। लेकिन अब कांग्रेस नेताओ को कौन समझाए की जीएसटी कमेटी में आपके ही सदस्य थे ।जो सुझाव दिया उसे माना भी गया।अब एनडीए को छोड़ सभी विपक्षी दलों के सुर बदल गया है। ममता की तृणमूल कांग्रेस को जीएसटी पसंद ही नही है । समाजवादी पार्टी भी इसके विरुद्ध हैं लेकिन शामिल होगी। आरजेडी शामिल नही होगी ,लेकिन साथी पार्टी जदयू शामिल होगी। ए...
EK ANOKHA SACH AAP TAK