इसी का नाम जिंदगी
इसी का नाम जिंदगी😊
जिंदगी का मतलब संघर्ष से नाता जोड़ना। जिंदगी इसके बिना सूना लगता है । सफलता हो या फिर असफलता हर तरफ संघर्ष ही संघर्ष है। नौकरी करो स्टॉफ व बॉस से जूझना पड़ता है। पब्लिक सर्विसेज में भी यही हालात हैं। बिजनेस की बात तो अलग ही है, इसमें आगे बढ़ने के लिए कम्पटीशन होना ही है । समाज सेवा, राजनीति या पारिवारिक परिवेश हो हर तरफ सिर्फ मिलेगा तो प्रतिस्पर्धा । दो जून की रोटी के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ेगा। क्योंकि ये प्राकृतिक स्वभाव है , ये सिर्फ मानव जाति के लिए ही नही सभी जीवों के लिए लागू है । सभी को जीना है इस पृथ्वी लोक में तो संघर्ष करना ही होगा। तभी तो विद्वानो का कहना है कि जीवन एक संघर्ष है। इसलिए मेरा मानना है संघर्षों से भागने की जरूरत नही है।मैथिली जी वो पंक्ति भलीभांति याद रखने की जरूरत है नर हो न निराश करो मन को ,कुछ काम करो कुछ काम करो, जग में रह कर नाम करो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें