जीएसटी लागू कार्यक्रम का कांग्रेस का बायकॉट

जीएसटी आज आधी रात से लागू होने जा रहा है,इस ऐतिहासिक क्षण पर संसद के सेंट्रल हाल देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री व देश भर के राज्यों के वित्तमंत्री शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। उस कार्यक्रम में विपक्षी दल कांग्रेस सहित अनेक दलों को आमंत्रित किया गया। लेकिन जीएसटी को लागू करने की समिति में तो सभी दल शामिल हुए लेकिन अब जब लागू करने का समय आया तो कांग्रेस ने केंद्र सरकार के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि देश की आजादी के बाद पहली बार सेंट्रल हाल में ऐतिहासिक आयोजन हुआ था ,लेकिन इस हाल को राजनीति के लिए बीजेपी उपयोग कर रही है जो गलत है। साथ ही इस रूप में जीएसटी का लागू होना ठीक नही है। लेकिन अब कांग्रेस नेताओ को कौन समझाए की जीएसटी कमेटी में आपके ही सदस्य थे ।जो सुझाव दिया उसे माना भी गया।अब एनडीए को छोड़ सभी विपक्षी दलों के सुर बदल गया है। ममता की तृणमूल कांग्रेस को जीएसटी पसंद ही नही है । समाजवादी पार्टी भी इसके विरुद्ध हैं लेकिन शामिल होगी। आरजेडी शामिल नही होगी ,लेकिन साथी पार्टी जदयू शामिल होगी। एनसीपी के शरद पवार भी शामिल होंगे। इस प्रकार विपक्षी दल जीएसटी को लेकर बिखर गया है। कार्यक्रम में करीब 1500 लोग शामिल होंगे जिसमें अमिताभ बच्चन व लतामंगेशकर जैसी जानी मानी शख्सियत शामिल होंगी।  कांग्रेस के इस रुख से ये पता चलता है कि 44 सांसदों के साथ अपने को असहाय साबित कर रही है, ये निर्णय कितना अपरिपक्य है इसी बात से पता चलता है कि इनके बरिष्ठ नेता और देश के  पूर्व प्रधानमंत्री और जाने माने अर्थशास्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह व पूर्व वित्तमंत्री पी0चितम्बरम सेंट्रल हाल के कार्यक्रम में जाना चाहते थे, लेकिन पार्टी के निर्णय से दोनों लोग नही जायेंगे। कांग्रेस की इस बचकाना हरकत देश को क्या सन्देश देना चाहती हैं,समझ के पर है। अब तो जीएसटी लागू होने के बाद ही इसके असर का पता चलेगा कि देश को कितना फायदा व नुकसान होगा। एक बात जरूर है कि देश के लिए जीएसटी कर क्रांति  लाएगी जो कि ऐतिहासिक होगा। @नीरज सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर