सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुझे भी पढ़ना है...........!


‌आँखों में विश्वास लिए हुए दोनों हाथ जोड़े हुए इशारे से  कहता है कि मुझे भी पढ़ना है। उसकी आस लिए आँखे देख मेरा मन द्रवित हो गया । मेरे मन के सागर में उसकी निवेदन भरा चेहरा तैरने लगा। मैं भी उसे मुस्कुराते हुए हामी भरते हुए सिर हिलाया और अपनी कार आगे बढ़ा दिया। ये देखा कि मेरी स्वीकृत भर से उसका चेहरा आत्मविश्वास से दमकने लगा। आप भी सोच रहे होंगे कि ये किसकी बात कर  रहे हैं । सही सोच रहें हैं हम बात कह रहे हैं एक सामान्य लड़के की नही बल्कि एक मूक बघिर की बात कर रहूँ ,वो एक सच घटना है जोकि मेरे साथ घटित हुई, जब हम स्वयं संचालित कॉलेज जा रहा था। ये बच्चा हमारे यहाँ कक्षा 08 से पढ़ता था। इसकी कॉलेज में इंट्री भी एक इतेफाक ही था। ये बच्चा मुस्लिम धर्म से belong करता था। इसके father जब इसके छोटे भाई व बहनों  का प्रवेश दिलाने आये और जब सभी का प्रवेश करा चुके तो मुझसे कहा कि सर एक परेशानी और है ,तब हमने कहा कि बताइये उसका निदान हो सके। तब उन्होंने जो बताया कि हम विश्वास नही कर पाये की इतने पिछड़े इलाकों में ऐसा भी है जोकि शिक्षा के क्षेत्र में अतिपिछड़ा है। उन्होंने बताया कि मेरे एक बेटा है जिसका नाम जान मोहम्मद है, जोकि मूक बघिर है। लेकिन पढ़ने का बहुत शौक है । वह प्राइमरी तक की शिक्षा ग्रहण भी कर चुका है। अब वो भी आगे पढ़ने की जिद कर रहा है और मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है । इसलिये पढ़ाने में असमर्थ हूँ ,अब मैं क्या करूँ। ये बात सुन मुझे जिज्ञासा जगी कि उससे कितनी जल्दी मिलूँ। मैंने उनसे कहा कि आप उस बच्चे को ले आइये तब बताऊंगा क्या करना है। दूसरे दिन उसे लेकर उसके पिता ले आये,मुझे भी उसका बड़ी बेसब्री से उसका इंतजार था,आते उसने अपने मासूमियत भरे चेहरे पर मुस्कान विखेरते हुए नमस्ते किया,और चुपचाप खड़ा रहा। उसके पिता से मैंने पूछा कि क्या चाहते हो तब उन्होंने ने कहा मैं इसे पढ़ाने में असमर्थ हूँ। मैंने कहा ठीक आज इसका पढाई का जो भी खर्च होगा कॉलेज वहन करेगा,सिर्फ आप भेजते रहियेगा। जैसे ही बच्चे को पिता ने इशारे से बताया कि वो पढेगा। इतना समझते ही खुशी से उछल पड़ा।वो रोज टाइम पर कॉलेज आता और मन से पढ़ाई करता ,शरारत बिल्कुल नही करता था। इस वर्ष कक्षा 10 में पढ़ रहा था। लेकिन घर वाले नही आने दे रहे थे। उसके पिता आये तो समझाया तो घर जाकर उसे बताया कि सर बुलाया है। इसी वजह से सुबह सुबह कॉलेज के सामने खड़ा मेरा इंतजार कर रहा था। सामान्य बच्चे जहाँ पढ़ने के नाम पर भगते हैं ,वही ये मूक बघिर बच्चे में पढ़ने की कितनी तड़प है देखते बनती है। इस तरह के बच्चों को पढ़ाने और इनका सहयोग करने जो सुकून मिलता है ,शायद ही जीवन में दूसरा ऐसा अहसास मिले। काश यही सोच अगर हमारे समाज में आ जाये, निश्चित रूप से देश में अशिक्षा का अंधियारा मिटने में देर नही लगेगी। आइये हम सभी संकल्प ले कि इस मूक बघिर बच्चे से प्रेरणा लेते शिक्षा को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे ।  हर बच्चे ये कहे कि मुझे भी पढ़ना है******इस बच्चे के जज्बे को सलाम। 
‌@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक कानून दो व्यवस्था कब तक !

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद देश में एक विस्तृत संविधान लागू हुआ। जिसमें लिखा गया कि देश का हर नागरिक अमीर- गरीब,जाति-धर्म,रंग-भेद,नस्लभेद क्षेत्र-भाषा भले ही अलग हो लेकिन मौलिक अधिकार एक हैं।कोई भी देश का कोई भी एक कानून उपरोक्त आधार बांटा नही जाता है । सभी के लिए कानून एक है। अगर हम गौर करें शायद ये हो नही रहा है। एक कानून होते हुए व्यवस्थाएं दो हो गई है। आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार होती हैं। लेकिन विशिष्ट लोगों के लिए व्यवस्था बदल जाती है।विशेष रूप से राजनेताओं के लिए कानून व्यवस्था का मायने ही बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर  आमजन  कानून हाथ में लेता है तो पुलिस उसे सफाई देने तक का मौका नही देती है और जेल में ठूंस देती है। वहीं राजनेता कानून अपने हाथ लेता है ,तो वही पुलिस जांच का विषय बता कर गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती है। क्या एक कानून दो व्यवस्था नही है ! लालू का परिवार भ्रष्टाचार में फंस गया है, इसे लेकर सीबीआई की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव राजनीति से प्रेरित और केंद्र सरकार पर  बदले की भावना से कार्यवाही का आरोप लगा रह

आओ मनाएं संविधान दिवस

पूरे देश में  संविधान दिवस मनाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग संविधान के निर्माण दिवस पर अनेकों ने कार्यक्रम करके संविधान दिवस को मनाया गया। राजनीतिक पार्टियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कर के संविधान की चर्चा करके इस दिवस को गौरवमयी बनाने का का प्रयास किया गया। प्रशासनिक स्तर हो या  फिर विद्यालयों में बच्चों द्वारा शपथ दिलाकर निबंध लेखन चित्रण जैसी प्रतियोगिताएं करके दिवस को मनाया गया। बताते चलें कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था और संविधान लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ था। संविधान सभा में बनाने वाले 207 सदस्य थे इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे। इसलिए इन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है । विश्व के सबसे बड़े संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को समिति की स्थापना हुई थी । जिसकी अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति गठित गठित की गई थी । 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना के सहायता से

अपनो के बीच हिंदी बनी दोयम दर्जे की भाषा !

  हिंदी दिवस पर विशेष---  जिस देश में हिंदी के लिए 'दो दबाएं' सुनना पड़ता है और 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं..जहाँ देश के प्रतिष्ठित पद आईएएस और पीसीएस में लगातार हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय और लगातार उनके गिरते हुए परिणाम लेकिन फिर भी सरकार के द्वारा हिंदी भाषा को शिखर पर ले जाने का जुमला।। उस देश को हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं उपरोक्त उद्गगार सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी की है। इन वाक्यों में उन सभी हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की है । जो हिन्दी साहित्य की दुर्दशा को बयां कर रहा है। विगत दो-तीन वर्षों के सिविल सेवा के परिणाम ने हिंदी माध्यम के छात्रों को हिलाकर रख दिया है। किस तरह अंग्रेजियत हावी हो रही है इन परीक्षाओं जिनमें UPSC व UPPCS शामिल है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। हाल ही में दो दिन पूर्व UPPCS की टॉप रैंकिंग में हिन्दी माध्यम वाले 100 के बाहर ही जगह बना पाए । जो कभी टॉप रैंकिंग में अधिकांश हिंदी माध्यम के छात्र सफल होते थे । लेकिन अब ऐसा नही है। आज लाखों हिंदी माध्यम के प्रतिभागियों के भव