इंजीनियर्स डे
भारत के महान सिविल इंजीनियर डॉ मोक्षगुंडम विसवेशरैया के जन्म दिन 15 सितंबर को पूरे भारत मे इंजीनियर्स डे के रूप मे मनाया जाता है। डॉ मोक्षगुंडम विसवेशरैया का जन्म कर्नाटक के कोलार जिले के एक गरीब तेलगू परिवार मे 15 सितंबर 1860 को हुआ था। पूना साइन्स कालेज से सिविल इंजीनियरिंग करने के पश्चात डॉ विसवेशरैया ने देश और जनता के लिए अपने इंजीनियरिंग कौशल से अभूतपूर्व सेवा किया जिसके लिए उन्हे वर्ष 1950 मे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। तब से आज तक उनके जन्म दिवस को अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के नाम से जाना जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें