सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समाजवादी परिवार पर अमर छाया

/>
देश के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्ब राजनीतिक चहल पहल तेज हो गई है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी खटिया पंचायत कर सुर्खियों में बने हुए हैं। तो भाजपा अन्य दलों के विधायकों को पार्टी में शामिल कर खलबली मचा दी है। मायावती भी रैलियां कर सभी दलों पर तीर छोडने का कार्य कर रही हैं। इन सभी के के बीच सत्तारूढ समाजवादी पार्टी इन सभी से इतर अलग ही छाप छोडकर सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रही है। ये किसी का दलबदल कराकर या विकास एजेंडा या फिर रैलियों से नहीं बलिक आपसी कलह के कारण चैनलों व अखबारों की सुर्खियों में है। वर्ष 2012 में सत्तारूढ होते ही अखिलेश यादव के सामने सबसे बडी चुनौती उनके ही परिवार वाले रहे हैं।अब चुनाव आते आते पार्टी दो फाडों में बंटती दिख रही है। एक नेतृत्व मुख्यमंत्री के चाचा शिवपाल यादव कर रहे हैं,वही दूसरा खेमा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। सपा का सत्ता में आने पर ही दोनों तनातनी अन्दर खाने में शुरू से ही है। पर विगत माह ये परिवारिक विवाद सतह पर आ गया जब बाहुबली मुख्तार अंसारी की कौमी एकता दल का पार्टी में विलय हुआ। इस पर अखिलेश ने नाराजगी दिखायी और कहा इस विलय से पार्टी की छबि खराब होगी। और उनके दबाब में विलय टूट गया। जिससे शिवपाल काफी नाराज हुए। इसी बीच कभी सपा के दूसरे नं0 के नेता रहे अमर सिंह को अखिलेश यादव द्वारा महत्व न देना अखरने लगा। शिवपाल की पैरवी से पार्टी में शामिल हुए अमर सिंह का खेल शुरू हो गया। शिवपाल गुट को अमर सिंह,मुलायम सिंह की दूरी पत्नी साधना गुप्ता का भी साथ मिल गया। जबकि अखिलेश को रामगोपाल यादव व आजम का साथ पहले से मिला है। इसी बीच अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से शिवपाल के करीबी बाहुबली मंत्री राजकिशोर सिंह,व मुलायम के करीबी मंत्री व सीबीआई की जांच के घेरे में आ चुके गायत्री प्रसाद प्रजापति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। ये बात दोनों बडे नेताओं को अखर गई और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अखिलेश प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया तो अखिलेश ने शिवपाल के नौ में से सात विभाग छीन लिए। बढते बवाल पर मुलायम ने रामगोपाल को दिल्ली से अखिलेश को मनाने लखनऊ भेजा,लेकिन वह मनाने में असफल रहे । हां उन्होने इस विवाद का ठीकरा अमर सिंह पर जरूर फोड दिया। मुलायम मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पहुंचे और चाचा भतीजे में सुलह करायी। और गायत्री की मंत्रिमंडल में वापसी की घोषणा की।लेकिन राजनीतिज्ञों की माने तो पार्टी में जिस प्रकार शिवपाल व अखिलेश के लिए समर्थक लामबंद हुए इससे पार्टी को बडी क्षति की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं अमर सिंह के भी सुर बदल गये हैं। सूत्रों की माने तो समाजवादी परिवार अमर सिंह की गतिविधियों पर लगाम लगाने की सोच रहा है। जिससे दोबारा कोई विवाद न आये। अन्य दलों ने इसे हाई बोल्टेज का दिया। हां अखिलेश यादव का सुलह के बाद एक बडा बयान आया कि हम आप की सारी बातें मान लेता हूं, लेकिन नेता जी से उम्मीद करता हूं कि अगले चुनाव में टिकट बांटने में मेरी सुनी जाय। इसका यही मतलब निकलता है कि टिकट बंटवारे में अखिलेश की ही चलेगी। इसी पर सुलह समझौता हुआ है। मीडिया की खबरों में मंत्रिमंडल में आधे से अधिक मंत्री व करीब सौ विधायक शिवपाल के साथ दिखे। इसी लिए सीएम अखिलेश ने टिकट बंटवारे में बडी भागीदारी की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक कानून दो व्यवस्था कब तक !

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद देश में एक विस्तृत संविधान लागू हुआ। जिसमें लिखा गया कि देश का हर नागरिक अमीर- गरीब,जाति-धर्म,रंग-भेद,नस्लभेद क्षेत्र-भाषा भले ही अलग हो लेकिन मौलिक अधिकार एक हैं।कोई भी देश का कोई भी एक कानून उपरोक्त आधार बांटा नही जाता है । सभी के लिए कानून एक है। अगर हम गौर करें शायद ये हो नही रहा है। एक कानून होते हुए व्यवस्थाएं दो हो गई है। आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार होती हैं। लेकिन विशिष्ट लोगों के लिए व्यवस्था बदल जाती है।विशेष रूप से राजनेताओं के लिए कानून व्यवस्था का मायने ही बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर  आमजन  कानून हाथ में लेता है तो पुलिस उसे सफाई देने तक का मौका नही देती है और जेल में ठूंस देती है। वहीं राजनेता कानून अपने हाथ लेता है ,तो वही पुलिस जांच का विषय बता कर गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती है। क्या एक कानून दो व्यवस्था नही है ! लालू का परिवार भ्रष्टाचार में फंस गया है, इसे लेकर सीबीआई की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव राजनीति से प्रेरित और केंद्र सरकार पर  बदले की भावना से कार्यवाही का आरोप लगा रह

आओ मनाएं संविधान दिवस

पूरे देश में  संविधान दिवस मनाया जा रहा है। सभी वर्ग के लोग संविधान के निर्माण दिवस पर अनेकों ने कार्यक्रम करके संविधान दिवस को मनाया गया। राजनीतिक पार्टियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कर के संविधान की चर्चा करके इस दिवस को गौरवमयी बनाने का का प्रयास किया गया। प्रशासनिक स्तर हो या  फिर विद्यालयों में बच्चों द्वारा शपथ दिलाकर निबंध लेखन चित्रण जैसी प्रतियोगिताएं करके दिवस को मनाया गया। बताते चलें कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था और संविधान लागू 26 जनवरी 1950 को हुआ था। संविधान सभा में बनाने वाले 207 सदस्य थे इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे। इसलिए इन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है । विश्व के सबसे बड़े संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था। भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को समिति की स्थापना हुई थी । जिसकी अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में समिति गठित गठित की गई थी । 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना के सहायता से

अपनो के बीच हिंदी बनी दोयम दर्जे की भाषा !

  हिंदी दिवस पर विशेष---  जिस देश में हिंदी के लिए 'दो दबाएं' सुनना पड़ता है और 90% लोग अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं..जहाँ देश के प्रतिष्ठित पद आईएएस और पीसीएस में लगातार हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के साथ हो रहा अन्याय और लगातार उनके गिरते हुए परिणाम लेकिन फिर भी सरकार के द्वारा हिंदी भाषा को शिखर पर ले जाने का जुमला।। उस देश को हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं उपरोक्त उद्गगार सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक प्रतियोगी की है। इन वाक्यों में उन सभी हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की है । जो हिन्दी साहित्य की दुर्दशा को बयां कर रहा है। विगत दो-तीन वर्षों के सिविल सेवा के परिणाम ने हिंदी माध्यम के छात्रों को हिलाकर रख दिया है। किस तरह अंग्रेजियत हावी हो रही है इन परीक्षाओं जिनमें UPSC व UPPCS शामिल है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। हाल ही में दो दिन पूर्व UPPCS की टॉप रैंकिंग में हिन्दी माध्यम वाले 100 के बाहर ही जगह बना पाए । जो कभी टॉप रैंकिंग में अधिकांश हिंदी माध्यम के छात्र सफल होते थे । लेकिन अब ऐसा नही है। आज लाखों हिंदी माध्यम के प्रतिभागियों के भव