सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए साबित होगी नई रोशनी....!

तलाक-तलाक .....ये तीन शब्द मुस्लिम महिलाओं के जीवन का सबसे भयावह शब्द और नारकीय जीवन की शुरूआत होती थी। जिसे याद करते ही इन महिलाओं की रूहें कांप जाती थी। लेकिन Supreem court के पांच सदस्यीय पीठ ने 22 अगस्त 2017 के फैसले से मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी में राहत भरी रोशनी लेकर आयी है। इस फैसले ने महिलाओं को सामाजिक समानता के अधिकार की ओर बढने वाला कदम माना जा रहा है। जोकि संविधान में लिंग व धर्म के आधार पर सभी के साथ भेदभाव न किये जाने की बात की गई है। मुस्लिम महिलाओं में इससे काफी आत्मविश्वास जगा और अपने हकों की लडाई को आगे ले जाने का बल मिला। आफरीन, तस्नीम, नेहा खान, समीना जैसी लाखों पीडित महिलाओं में न्याय की आस जगी है। इतना ही नहीं मुस्लिम महिलाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना जगी है। जानकारों का मानना है कि ये निर्णय सामाजिक बदलाव की एक बयार है जोकि आगे चल कर तूफान बनने में देर नही लगेगी। आल इण्डिया मुस्लिम महिला पर्सनल लाॅ बोर्ड का अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर का कहना है कि इस फैसले हमारा आत्मविश्वास बढा है। तीन तलाक को रोकना है तो इसके कडा कानून बनाया जाना चाहिये,जिससे सजा के डर से कोई इस तरह का कदम न उठा सके। इस्लाम तरक्की पसंद मजहब है,इसमें रूढिवादिता व कट्टरपन की कोई जगह नही है। एक महिला काजी कहना है कि महिलाओं के जीवन में लटकने वाली तलाक रूपी तलवार से राहत मिली है। अब असुरक्षा की भावना से राहत मिलेगी। वहीं पीडित महिलाओं का कहना है कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुशी मिली। लेकिन हम जैसी पीडितों की जिन्दगी मौत से बद्तर जिन्दगी हो गई है,हमें न्याय मिलना अभी बाकी है। क्योंकि इस फैसले में तीन तलाक से पीडित महिलाओं के लिए कुछ भी नही है। हम जरूर समानता के अधिकार की तरफ बढे हैं लेकिन हमारी समस्या का कोई हल नही दिख रहा है। क्या मेरी जिन्दगी ऐसी ही रहेगी। ये पीडित महिलायें दूसरी लाखों महिलाओं को हक तो दिला दिया है लेकिन अपने हक का अभी भी इंतजार है! हलाला और बहु-विवाह जैसी कुरीतियों से ग्रस्त इस्लामिक मजहब के कट्टरपंथी लोग अपने मजहब में बदलाव को लेकर खिलाफ हैं। तीन तलाक, हलाला व बहुविवाह को लेकर शिक्षित महिलायें इसके खिलाफ कोर्ट का सहारा ले रही हैं, वही Muslim parsonal law board सहित अनेक मौलाना- मौलबी इसके खिलाफत में शरीयत का हवाला जोर अजमाइश में लगे हुए हैं। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की थ्वनदकमत जाकिया सोमन का कहना है कि तीन तलाक पर आये Supreem court के निर्णय से मुस्लिम महिलाओं का लोकतंत्र पर विश्वास और बढ गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि श्रमदकमत रनेजपबम पर भी सफलता मिलेगी , ये कुरान का उसूल भी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने काफी संर्घष झेला, प्रताडना सही, लेकिन हिम्मत से लडाई लडी और सफलता मिली। हमारे यहां कुरान के हिसाब से परिवारिक कानून बने।जिससे हमें समानता का हक मिल सके। ये तो सिर्फ पहला कदम है, आगे हलाला व बहुप्रथा की कुरीतियों से छुटकारा पाना है। इसके लिए हमें अशिक्षित पिछडी महिलाओं को एकजुट करना होगा। इस आंदोलन से जुडी मुस्लिम महिलायें व पीडित याचिकाकत्र्ताओं का आत्मविश्वास जरूर बढा है, लेकिन आगे की राह भी इतनी आसान नहीं है। क्योंकि अगर आंकडों पर नजर डाला जाय तो देश की आबादी का 14.88 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, यानी कि 18 करोड। जिसमें आधी आबादी महिलाओं की है, कहने को सच्चर रिपोर्ट के अनुसार साक्षरता दर लगभग 54 प्रतिशत है। लेकिन हकीकत में 60 फीसद महिलायें शिक्षा से वंचित हैं। सात से 16 वर्ष की आयु तक पहुंचते तक लडकियों की स्कूल जाने की दर 3.11 फीसदी हो जाती है जोकि गांवों में 2.26 फीसद रह जाती है। इन आंकडों से ही पता चलता है कि महिलाओं की स्थिति क्या होती है। इसमें सबसे बडा रोडा बाल विवाह होता है। जिसमें मुस्लिम लडकियों की शादी 20 वर्ष से पूर्ब की करीब 70 फीसद लडकियों की शादी कर दी जाती है, जिसमें बहुतायत संख्या 12 से 16 वर्ष की लडियां होती हैं। मद्रास बवनतज ने माना कि कम उम्र में विवाह भी तलाक का एक प्रमुख कारण होता है। वही बहुप्रथा की बात किया जाय तो तलाक का एक कारण ये भी होता है कि रंगीन मिजाज पुरूष महिलाओं को भोग का साधन मात्र मानते हैं। और जब भोग से मन भरता है तब पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी रचाने में देर नही लगाते हैं। वहीं हलाला जैसी कुप्रथा जिसमें मुस्लिम महिलाओं को पर पुरूष के साथ हम विस्तर होना उनकी मान मर्यादा व भावना को तार तार करने के अतिरिक्त और क्या हो सकता है ! ऐसे कुरीतियों के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का आंदोलन एक पायदान पार कर चुका है, अपने समानता के अधिकारों की लडाई को बढाने की हिम्मत उनमें आ चुकी है। लेकिन उनकी जीत तभी होगी, जब वो अपने समाज की महिलाओं को शिक्षित करने का भी कार्य करें। पहले भी हिन्दू धर्म में छुआछूत,भेद भाव, सती प्रथा, विधवा विवाह, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं में रोक लगी, तो मुस्लिम धर्म में क्यों नहीं ये बडा सवाल है ! भारत देश एक लोकतंात्रिक देश है,सभी को अपनी बात रखने का संबैधानिक दायरे में रखने का पूरा अधिकार है वे चाहे मुस्लिम महिलायें हों या फिर कोई अन्य। लोकतांत्रिक देश में जाति,धर्म व क्षेत्र सभी से ऊपर हमारा संविधान है।
@NEERAJ SINGH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काश .......कोई मेरी भी सुनता !

  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है,क्योंकि इसी दिन राक्षसराज रावण का अंत करके लंका की जनता को उस की प्रताड़ना से मुक्त करा कर अयोध्या लौटे थे I इस दिन मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की पूजा भी की जाती है और अपने-अपने घरों को दीप जलाकर सजाया जाता है I इस बार भी अयोध्या में 12 लाख दीप जलाकर योगी की उत्तर प्रदेश सरकार वर्ल्ड रिकार्ड बना रही है I यह एक अच्छी पहल है, होना भी चाहिए ,जिससे कि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को समझ सके, उन्हें जान सके I लेकिन देश भर में मनाये जा रहे दीपावली त्यौहार पर आर्थिक नीतियों में ग्रहण की तरह घेर रखा है I पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनता का दिवाला निकाल दिया है I विगत 02 साल में जहां कोरोना देश की नहीं आम जन के बजट को हिला कर रख दिया है I महंगाई बढ़ने लगी I अब जबकि कोरोना महामारी से लोग उबरने लगे हैं I देश की अर्थव्यवस्था सुधरने लगी है I लेकिन महंगाई पर अभी भी सरकार नियंत्रण करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पा रही है I इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है और यह अब शतक लगाकर पार हो चुका है I ...

संकुचित राजनीति की बदरंग तस्वीर

    जाति-धर्म के फैक्टर में, कोई नहीं है टक्कर में....उक्त स्लोगन आज की राजनीति के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय बिल्कुल सटीक बैठता है I विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में वर्तमान में जिस तरह की राजनीति चल रही है ,आने वाले समय में विषम परिस्थितियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है I जो न तो लोकतंत्र के सेहत के लिए ठीक होगा न ही आवाम के लिए ही हितकारी होगा I  हमारे राजनीतिक दलों के आकाओं को भी चिन्तन करने की जरूरत है कि सत्ता के लिए ऐसी ओछी राजनीति कर देश की स्थिरता को संकट में डालने का कार्य कर रहे हैं I देश के बड़े-बड़े  अलम्बरदार माइक सम्हालते ही सबसे बड़े देश-भक्त बन जाते हैं I लेकिन चुनाव आते ही वोट पहले और देश बाद में होता है I मंचों पर जो विचारधारा प्रस्तुत करते हैं ,वो चुनावी रणनीति में बदल जाती है I बस एक ही एजेंडा होता है जीत सिर्फ जीत इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं I पार्टी का सिद्धांत तो तेल लेने चला जाता है I अभी हाल के दिनों में कुछ राजनीतिक घटनाओं में उक्त झलक दिखी I पंजाब, उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं I जातिगत आधार पर राजनीति शुरू ह...

यूपी चुनाव ने गढ़े नये आयाम

  यूपी में का ....बा ! यूपी में बाबा ... जैसे गीतों की धुन विधानसभा चुनाव 2022 में खूब चले अरे उठापटक के बीच आखिरकार विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ I एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है I संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनेकानेक सवाल भी अपने पीछे छोड़ कर गया है I इस बार यह चुनाव धर्म जाति पर लड़े या फिर राष्ट्रवाद सुरक्षा सुशासन महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव हुए ? राजनीतिक दलों ने मुद्दे तो खूब उठाएं धर्म जाति दोनों पिचों पर दलों ने जम कर बैटिंग किया चुनाव की शुरुआत में जिन्ना का प्रवेश हुआ हिंदुत्व मुद्दा बना कई दलों में मुस्लिम हितैषी बनने को लेकर होड़ मची दिखी चुनाव का अंत में EVM पर आकर टिक गया I चुनाव काफी दिलचस्प रहा लोगों में अंत तक कौतूहल बना हुआ था कि किसकी सरकार बनेगी I फिलहाल योगी सरकार बन ही गई इस चुनाव में सभी मुद्दों दोही मुद्दे सफल हुए जिसमें राशन व सुशासन I ये सभी मुद्दों पर भारी रहे I पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुशासन तो पूर्वी में राशन का प्रभाव दिखा I इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय का एक तरफा वोटिंग ने समाजवादी पार्टी को 125 सीटों तक पहुं...